- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
पशु तस्करों से रूपए लेकर आरक्षक ने निकाली थी 11 गाडियां, एसपी ने किया निलंबित
उज्जैन । वध के लिए ले जा रहे पशुओं से भरी गाड़ियों को चेकपोस्ट से निकालने के लिए रुपए लेने वाले आरक्षक भरत उर्फ भारत सिंह चौहान को एसपी एमएस वर्मा ने निलंबित कर दिया है। साथी सैनिक मोहनदास बैरागी पर कार्रवाई के लिए होमगार्ड कमांडेंट को पत्र जारी किया है। पूछताछ के बाद सैनिक भी निलंबित हो सकता है।
भैरवगढ़ पुलिस ने 29 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर 61 पशु बरामद किए थे। पूछताछ में पशु तस्करों ने बताया था कि घट्टिया थाने के सिपाही भारत सिंह चौहान और सैनिक मोहनदास बैरागी ने पैसे लेने के बाद 11 गाड़ियों को जाने दिया था। मामले में पुलिस ने एसपी को सूचना दी और तस्करों के बयान के आधार पर आरक्षक और सैनिक की शिकायत की। एसपी एमएस वर्मा ने तत्काल प्रभाव से आरक्षक को सस्पेंड कर दिया और होमगार्ड कमांडर मीनाक्षी चौहान को पत्र जारी कर होमगार्ड सैनिक पर कार्रवाई के लिए कहा है। पुलिस ने बताया सभी थानों से आरोपियों के रिकार्ड मंगाए गए है। क्राइम मीटिंग में एडीजी वी मधुकुमार ने निर्देश दिए थे कि पशु तस्करी में पकडा़ने वाले आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की जाना चाहिए। इन पर भी निश्चित रूप से रासुका की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई के लिए सभी थानों के रिकार्ड लगाकर एसपी को प्रस्ताव भेजेंगे।