- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
पहली बार दूसरा डोज का हाई स्कोर:उज्जैन में अब पचास फीसदी से ज्यादा आबादी को लगे दोनों डोज
कोरोना वैक्सीन से बचाव के लिए प्रशासन ने अब दूसरे डोज पर जोर देना शुरू कर दिया है। पहले डोज का शत प्रतिशत टारगेट पूरा करने के बाद दूसरा डोज भी पचास फीसदी से ज्यादा आबादी को लगा दिया गया है।
दूसरे डोज के लिए पहली बार शनिवार को महाअभियान आयोजित किया गया था। इसमें 20203 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया। पहला डोज लगा चुके ऐसे लोग जिन्हें 84 से अधिक दिन हो चुके थे, उन्हें फोन करके वैक्सीनेशन के लिए सेंटर पर बुलाया जा रहा है। चूंकि अब प्री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को खत्म कर दिया गया है, इसलिए लोग आसानी से वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर पहला व दूसरा डोज लगा रहे हैं।
दूसरे डोज के लिए रखे गए महाअभियान में शनिवार को मात्र 937 लोगों ने ही पहला डोज लगावाया। यानी शनिवार को 21301 को लगा वैक्सीन का डाेज लगा है। जबकि शुक्रवार को 7699 लोगों को वैक्सीन लगा था।
वैक्सीन का पहला डोज 1452186 को लगा –
वैक्सीन का पहला डोज अब तक 14 लाख 52 हजार 186 लोगों को लगाया जा चुका है। जबकि दूसरा डोज 8 लाख 33 हजार 821 लोगों को लगाया गया है। जिले में अब तक पहला व दूसरा मिलाकर कुल 22 लाख 86 हजार 007 डोज लगाए जा चुके हैं।
अब तक कुल 5 लाख से ज्यादा सेंपल जांचे गए –
कोरोना की आशंका में और सिम्प्टम आधारित मरीजों के कुल 5 लाख 9 हजार 688 सेंपल की जांच की गई है। इसमें 19102 लोगों को कोरोना पॉजिटिव निकला है। जबकि इनमें से 18930 लोगों ने कोरोना को हराया है।