- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
- उज्जैन में हुआ ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन, 25 घंटे से ज्यादा चला हास्य कवि सम्मेलन; Golden Book of Records में दर्ज हुआ नया विश्व रिकॉर्ड!
- भस्म आरती: दिव्य रजत मुकुट और चंदन अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
पहले बिजली गुल, फिर वारदात : अलखधाम नगर में बदमाशों ने घरों के बाहर रखी कारों के कांच फोड़े
उज्जैन।रविवार-सोमवार की रात अलखधाम नगर में वाहनों पर सवार बदमाशों ने घरों के बाहर रखी कारों में पत्थर मारकर कांच फोड़ दिये। रहवासियों ने बताया कि देर रात क्षेत्र में बिजली गुल हुई थी और उसी दौरान उक्त घटना हुई। खास बात यह कि पिछले छह माह से लगातार वाहनों के कांच फोडऩे की वारदातों को बदमाश अंजाम दे रहे हैं, पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार भी कर रही है लेकिन घटनाएं नहीं रुक रहीं।
अलखधाम नगर में रहने वाले पंकज पिता राधेश्याम माहेश्वरी की कार एमपी 13 सीबी 4621 घर के बाहर खड़ी थी। इसी प्रकार दिलीप पिता लेखराज खजवानी की कार क्रमांक एमपी 13 सीबी 6055 भी घर के बाहर खड़ी थी। रात करीब 12.15 बजे बाद अज्ञात बदमाशों ने उक्त कारों में पत्थर मारे जिससे दोनों कारों के कांच फूट गये। कांच फूटने की आवाज सुनकर कार मालिक नींद से जागे और पुलिस को सूचना दी।
देर रात नीलगंगा थाने के पुलिसकर्मी यहां पहुंचे और मामले में टूटफूट का प्रकरण दर्ज किया गया। रहवासियों का कहना है कि रात 12 बजे बाद मोहल्ले में बिजली गुल हो गई थी जो करीब दो घंटे बाद चालू हुई। इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने वाहनों के कांच फोडऩे की घटना को अंजाम दिया।
पुराने शहर से शुरू हुआ था सिलसिला
घरों के बाहर रखे वाहनों के कांच फोडऩे का सिलसिला चारधाम मंदिर, जयसिंहपुरा, गीता कॉलोनी क्षेत्र से शुरू हुआ था। इसके बाद जीवाजीगंज थाना क्षेत्र में भी इस प्रकार की वारदातें हुई। उस समय पुलिस ने दुर्लभ कश्यप गैंग के एक दर्जन से अधिक सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद नीलगंगा, नानाखेड़ा थाना क्षेत्रों में भी वाहनों के कांच फोडऩे के प्रकरण दर्ज हुए।
दर्जनों घटनाएं, करीब 100 से अधिक बदमाश
पूरे शहर के पांच थाना क्षेत्रों में वाहनों के कांच फोडऩे की दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं और पुलिस अब तक 100 से अधिक बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह कि जब पुलिस द्वारा रात्रि गश्त मुस्तैदी से करने के दावे किये जाते हैं ऐसे में हर माह ऐसी वारदातें होना पुलिस गश्त पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े करता है।
एक रात में फूटे थे दो दर्जन वाहनों के कांच
पिछले महीने सेठी नगर और ऋषि नगर में घरों के बाहर खड़े वाहनों के कांच फोडऩे की घटना हुई थी। बदमाशों ने सेठी नगर में रहने वाले एडीएम सहित अन्य लोगों की एक दर्जन और इतनी ही ऋषि नगर में कारों के कांच फोड़े थे। माधव नगर पुलिस ने इस मामले में कांच फोडऩे वाले बदमाशों को पिछले दिनों गिरफ्तार कर उनका जुलूस भी निकाला था, लेकिन विगत छह माह से लगातार हो रही वारदातों पर अंकुश नहीं लगा है।