- Ujjain Simhastha 2028: AI, ग्रीन कॉरिडोर और स्मार्ट कमांड सेंटर से आयोजन का सफल प्रबंधन होगा, श्रद्धालुओं का अनुभव बेहतर होगा
- सिंहस्थ 2028 की तैयारी में उज्जैन: कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक 15 मीटर चौड़ा होगा मार्ग, यातायात सुविधा में होगा सुधार!
- 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी: उज्जैन में जश्न का माहौल, ढोल की थाप और आतिशबाजी के साथ BJP कार्यकर्ताओं ने किया CM के फैसले का स्वागत
- उज्जैन में बेखौफ चोरों का कारनामा, घर से 3 मिनट में 2 लाख की बाइक चुराई; सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की चतुराई
- भस्म आरती: बिलपत्र चंद्र से बाबा महाकाल का किया गया राजा स्वरूप श्रृंगार!
शहर में और भी है मौत की बैंच
उज्जैन:दशहरा मैदान के उद्यान में मासूम की मौत होने के बाद नगर निगम की कार्य शैली पर सवाल खड़े हो गए। वजह है शहर में अब भी दर्जनों स्थानों पर ऐसी बैंच लगी है जो हादसे का कारण बन सकती है। हालांकि पार्क की घटना को लेकर निगम सजग हो गया और दो कर्मचारियों पर कार्यवाही कर मेंटेनेंस के लिए जिम्मेदारों की भी जांच शुरू कर दी है।
नगर निगम द्वारा शहर के उद्यानों व सार्वजनिक स्थलों पर लगाई गई अधिकांश बैंच क्षतिग्रस्त हो गई। बावजूद निगम का उद्यान विभाग लापरवाह बना रहा। नतीजतन शनिवार को मोतीलाल नेहरू पार्क में मासूम आकाश खेलते समय दो क्विंटल वजनी बैंच पलटने से जान गंवा बैठा। घटना के कारण निगम के प्रति आक्रोश देख अफसरों ने इसे गंभीरता से लेकर जांच की। लापरवाही के लिए दोषी पाए जाने पर दैवभो कर्मचारी सुरेश पिता बालूसिंह को बर्खास्त और कन्हैयालाल पिता शंकरलाल को निलंबित कर दिया। साथ ही बैंच लगाने से लेेकर मेंटेनेंस के लिए जिम्मेदारों की भी जांच शुरू कर दी।
सीमेंट की यू शेप बैंच हटाओ
हादसे के बाद उपायुक्त भविष्य कुमार खोबरागड़े ने रविवार को मातहतों को निर्देश दिए कि शहर में सभी सार्वजनिक स्थलों पर लगी सीमेंट की यू शेप बैंचो का परीक्षण करें। क्षतिग्रस्त बैंचों की मरम्मत करे या मंगलवार तक हटाएं। वहीं उद्यानों से क्षतिग्रस्त झूले, फिसलपट्टी, गेट भी हटाना शुरू करें। उन्होंने कार्रवाई के बाद उद्यान प्रभारी से बुधवार तक रिपोर्ट तलब की है।
कोटी रोड पर 20 बैंच जुगाड़ से
तरणताल से लेकर कोठी तक निगम ने सीमेंट की ११५ बैंच लगा रखी है,जिनमें से २० बैंच काफी समय से क्षतिग्रस्त है। निगम ने मरम्मत करने की जगह किसी को ब्लॉक के सहारे तो कहीं पेड़ से सटाकर जुगाड़ से इन्हें टिका रखा। वीआईपी क्षेत्र में इस तरीके से काम से अंदाजा लगा सकते है कि शहर में क्या हाल होगा, जबकि कोठी रोड पर रोज सैकड़ों लोग भ्रमण के लिए जाकर बैंचों पर आराम करते हैं। ऐसे में यहां भी हादसे की संभावना से इंकार नहीं कर सकते।
दोषियों पर केस दर्ज करने की मांग
मासूम आकाश की उद्यान में हुई मौत पर कांग्रेस की आईटी एवं सोशल मीडिया सेल जिला अध्यक्ष साहिल देहलवी और शहर अध्यक्ष संचित शर्मा ने निगम अधिकारियों को लापरवाही का दोषी बताया। उन्होंने माधवनगर पुलिस से मांग की है कि संबंधित कर्मचारी और अधिकारियों के खिलाफ गैर ईरादतन का केस दर्ज किया जाए। पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया।
इनका कहना
घटना दु:खद हुई। इसे देखते हुए शहर से क्षतिग्रस्त बैंच हटाने के निर्देश दिए हैं। वहीं मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए दो कर्मचारियों पर कार्यवाही की गई है। जांच के बाद अन्य की भूमिका सामने आने पर कार्यवाही करेंगे।
– भविष्य कुमार खोबरागड़े, उपायुक्त, उद्यान ननि