- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
पीपल पर कच्चा सूत लपेटकर महिलाएं करेंगी आज दशा माता पूजन
Ujjain News: गृह दशा सुधारने और सुख-समृद्धि की कामना से गुरुवार को महिलाएं दशा माता की पूजा करेंगी।
गृह दशा सुधारने और सुख-समृद्धि की कामना से गुरुवार को महिलाएं दशा माता की पूजा करेंगी। ज्योतिषाचार्य पं. अमर डिब्बावाला के अनुसार चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि पर दशा माता के पूजन की परंपरा है।
वर्षभर में आते हैं चार मुहूर्त
वर्षभर में दशा माता के पूजन के चार मुहूर्त निकलते हैं। हर चार माह में पूजा के विधान है। यह संवत्सर पक्ष का अंतिम पक्षकाल है, इसमें ही दशा माता की पूजा का विधान है। इस दिन पीपल का पूजन भी किया जाता है। नल-दमयंती की कथा सुनने से गृह दशा सुधरने का सौभाग्य प्राप्त होता है।
ये है दशा माता पूजन का विधान
शास्त्रों में दशमाता व्रत और पूजा का विधान है। दशमाता व्रत और पूजन से मनुष्य की विपरीत दशा भी अनुकूल हो जाती है। दशमाता व्रत चैत्र कृष्ण दशमी को किया जाता है। इस बार दशमाता व्रत पूजा तथा व्रत 1९ माच को है। चैत्र कृष्ण की दशमी के दिन महिलाएं दशामाता का व्रत करती हैं।
पीपल के फेरे लेकर लपेटेंगी कच्चा सूत
दशमाता व्रत मुख्यरूप से घर की दशा ठीक होने के लिए किया जाता है। इस दिन महिलाएं कच्चे सूत का डोरा लाकर डोरे की कहानी कहती हैं। दस बार पीपल की परिक्रमा करते हुए उस पर सूत लपेटती हैं और डोरे में 10 गांठ लगाकर गले में बांधकर रखती हैं। इसलिए जो भक्त चैत्र कृष्ण दशमी तिथि को दशामाता का व्रत और पूजन करते हैं, उनकी दरिद्रता घर से दूर चली जाती है।