पुलिसकर्मी देखते ही रह गए और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने टावर चौक पर कार से पुतला निकालकर लगा दी आग

उज्जैन. मंडला जिले में एनएसयूआई पदाधिकारी की हत्या के विरोध में सोमवार दोपहर एनएसयूआई ने टावर पर प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतेश शर्मा आैर जिलाध्यक्ष अंबर माथुर के नेतृत्व में किए इस प्रदर्शन के दौरान दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। पुलिस की नजरों से बचने के लिए कार्यकर्ता दो अलग-अलग कारों में पुतले रखकर लाए थे। पुलिसकर्मी देखते ही रह गए और टावर पर खड़ी कार से पदाधिकारियों ने पुतला निकालकर आग लगा दी। पुलिस आैर पदाधिकारियों के बीच झूमाझटकी भी हुई। हालांकि पूरा पुतला जलने से पहले ही पुलिस ने बुझा दिया। प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंस की भी धज्जियां उड़ी।

Leave a Comment