- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
पुलिस का कमाल, न शिकायत न आवेदन, फिर भी लगा दी 151
उज्जैन। बुधवार रात करीब 12 बजे कोयला फाटक पर माब लिचिंग का शिकार हुए घायल युवकों पर बिना शिकायत और आवेदन के बावजूद पुलिस ने धारा 151 लगाकर कोर्ट में पेश कर दिया। दोनों युवक शासकीय नौकरी के लिये भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, जबकि भीड़ में शामिल लोगों पर पुलिस ने दो दिन बात तक कोई कार्रवाई नहीं की। पवन जाट पिता बाबूलाल 19 वर्ष निवासी बरोठीखेड़ा पानबिहार अपने दोस्त अजय पिता नरेन्द्र निवासी सोयत आगर के साथ देवासगेट से गाय लेकर कोयला फाटक की ओर जा रहा था। यहां लोगों ने गाय चोरी की शंका में उन्हें घेरकर पीट दिया था। दोनों का देवासगेट पुलिस ने जिला चिकित्सालय में उपचार कराया और लॉकअप में बंद कर दिया था।
यह है पुलिस की संदिग्ध कार्रवाई
देवासगेट पुलिस ने घायल युवकों को लॉकअप में रखने का कारण बताया था कि दोनों को गाय चोरी के मामले में संदिग्ध होने पर हिरासत में रखा गया है, जबकि गाय मालिक बंटी पिता मोहनसिंह ठाकुर निवासी शांतिनगर हालमुकाम सखीपुरा ने थाने में युवकों के खिलाफ न तो शिकायती आवेदन दिया और न ही रिपोर्ट दर्ज कराई उसके बावजूद पुलिस ने युवकों के खिलाफ धारा 151 में कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया। उक्त युवकों के खिलाफ किसी ने कोई शिकायत नहीं की साथ ही उनके कोई आपराधिक रिकॉर्ड किसी भी थाने में दर्ज नहीं हैं फिर पुलिस ने छात्रों पर अपराधियों जैसी कार्रवाई क्यों की।
टीआई रिलीव, जांच बंद
देवासगेट थाने के टीआई शिवा नीनामा का अन्यत्र तबादला होने के कारण उन्हें कल शाम रिलीव करने के साथ ही महाकाल थाना प्रभारी भास्कर को देवासगेट थाने का चार्ज सौंपा गया है। इस कारण पुलिस द्वारा की गई संदिग्ध कार्रवाई की जांच भी ठण्डे बस्ते में पहुंच गई है।
इनका है कहना
देवासगेट टीआई रहे शिवा निनामा ने कहा कि जिस युवक की गाय थी उसने कोई शिकायत नहीं की है, युवकों का सोनू नामक युवक से लेनदेन का विवाद था। सोनू से पूछताछ की जायेगी अब यह जांच कौन करेगा इसका टीआई के पास कोई जवाब नहीं था।