- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
पुलिस की हेल्प लाइन सेवा शांतिदूत शुरू, वाट्सएप पर भी दे सकेंगे सूचना
शहर में शांति व्यवस्था रखने के लिए मंगलवार को पुलिस ने शांतिदूत हेल्प लाइन की शुरूआत की। शांतिदूत के माध्यम से सूचना आपकी, हित शहर का नया नारा दिया। इसका उद्देश्य यही कि लोग उनके क्षेत्र में अर्थात शहर में कहीं कोई आपराधिक गतिविधि संचालित हो रही हो तो सूचना दे सकते है। लोग वीडियो, फोटो भी वाट्सएप व ईमेल कर सकते है।
पुलिस को सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रहेगा और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। हर तरह के अपराधों को अंकुश लगाने के लिए लोगों की जागरूकता रूपी मदद पुलिस लेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए शांतिदूत हेल्प लाइन का मंगलवार को एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने शुभारंभ किया। एएसपी अमरेंद्रसिंह चौहान ने बताया कि पूरे शहर में प्रमुख चौराहों पर शांतिदूत का हेल्प लाइन नंबर व ईमेल एड्रेस रहेगा। इसके लिए कंट्रोल रूम पर अलग से व्यवस्था की गई है जो 24 घंटे हेल्प लाइन पर आने वाली सूचना पर काम करेगी।
शहर का हित सबसे पहले इसलिए सूचना दें
अवैध गतिविधि जुआ, सट्टा, गांजा, शराब व अन्य नशीले पदार्थ अगर कोई बेच रहा हो तो। अवैध वसूली अथवा रंगदारी की जा रही हो। कोई सूदखोरी कर रहे हों, चिटफंड कंपनी संचालित हो रही हो तो भी सूचना जरूर दें।
शांतिदूत पर यहां दे सूचना, भेजें फोटो वीडियो
- वाट्सएप नंबर- 7049119001
- shantidootujjain@gmail.com