- उज्जैन में मानवता की मिसाल, शिप्रा आरती के दौरान बिछड़ी बुजुर्ग महिला को उज्जैन पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला!
- भारतीय टीम के खिलाड़ी नितेश कुमार रेड्डी पहुंचे महाकाल मंदिर, भस्म आरती में हुए शामिल!
- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
पुलिस थाने से महज 200 मीटर दूर चोर ने बैंक में किया प्रवेश; गनीमत रही कुछ ले नहीं जा सका
कोरोना कर्फ्यू में जहां आम लोगों को घर से निकलने पर प्रशासन ने प्रतिबन्ध लगा दिया है वहीं देर रात देवास गेट थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर SBI बैंक के ताले तोड़कर एक लड़का बैंक में घुस गया। बैंक के अंदर तिजोरी सहित नकद काउंटर तोड़ने की कोशिश करता दिखा। इस दौरान वह CCTV में कैद हो गया। गनीमत रही कि चोर कुछ ले नहीं जा सका। सुबह जब बैंक के कर्मचारी पहुंचे तो घटना की जानकारी मिली।
उज्जैन के देवास गेट थाना क्षेत्र के माधव कॉलेज से लगी हुई स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच में देर रात अज्ञात बदमाश ने ने चोरी का प्रयास किया। हैरत की बात यह है कि कोरोना कर्फ्यू चल रहा है। चौराहों पर पुलिस मुस्तैद है लेकिन इसके बावजूद भी बैंक में चोरी की घटना को अंजाम देने पहुंचना पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। मंगलवार को जब बैंक अधिकारी पहुंचे तो ताले टूटे मिले। इस पर से देवास गेट थाने पर खबर की गई।
जांच करने पहुंची CSP हेमलता अग्रवाल ने बताया कि अज्ञात चोर दिखाई दिया है। CCTV फुटेज में चोर कम उम्र का लड़का दिखाई दे रहा है। मैनेजर मधु स्मिता भार्गव ने बताया कि बैंक में चोरी की घटना की जानकरी लगते ही पुलिस को अवगत करा दिया था। चोर ने सिर्फ फाइलें इधर उधर कर दी है लेकिन रुपए ले जाने में कामयाब नहीं हो सका है। घटना रात 2 बजे से करीब 3 बजे के बीच की है।
जिस जगह बैंक में चोरी का प्रयास हुआ है वह शहर के अति व्यस्तम क्षेत्र में से एक है। फिलहाल कोरोना कर्फ्यू चल रहा है। ऐसे में हर चौराहे पर पुलिस का पहरा लगा है। इतने इंतजाम होने के बाद भी मुख्य चौराहे की बैंक में कम उम्र के लड़के द्वारा बैंक के ताले तोड़कर अंदर घुस जाना अपने आप में हैरत की बात है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।