- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
पूरे कोरोनाकाल की सबसे भयावह तस्वीर:हेल्थ बुलेटिन में कोरोना से 1 मौत
सिसकियों की गूंज यहां थम ही नहीं रही है। जिधर देखो उधर शवों की कतार है। सुबह से रात तक यहां के कर्मचारी जलती चिताओं, दहकते अंगारे देख बदहवास से हो गए हैं। दाह संस्कार के लिए यहां शवों की कतार लगी है। ये भयावह तस्वीर है कोरोना संदिग्ध शवों की अंत्येष्टि के लिए सुरक्षित त्रिवेणी मोक्षधाम की। रामघाट स्थित चक्रतीर्थ पर लकड़ियाें और कंडों का भंडार रोज खाली हो रहा है।
इतना भयावह बीता रविवार
50 शव का दाह संस्कार हुआ दिनभर में 2 मुक्तिधामों पर
- कोरोना संदिग्ध 20 शव
- अन्य लोगों के 30 शव
इतने शव पहुंच गए कि हर तरफ जल रही थी चिताएं
स्थिति इतनी विकट थी कि अंत्येष्टि के लिए शवों को इंतजार करना पड़ा। चक्रतीर्थ मोक्षधाम के कर्मचारियों ने बताया रविवार को 30 शवों का यहां दाह संस्कार हुआ है। त्रिवेणी मोक्षधाम के कर्मचारी ने बताया कि सुबह से लेकर रात तक यहां अंत्येष्टि हो रही है। कोरोना संदिग्ध 20 शवों का यहां दाह संस्कार कराया है। इसमें सीएनजी शवदाह गृह में रात 10 बजे तक 7 शवाें की अंत्येष्टि हुई है। 13 शवों को लकड़ी, कंडों से दाह संस्कार किया है।
इन कॉलोनियों के निवासी
त्रिवेणी पर कोरोना संदिग्ध 20 शव कानीपुरा, सांवेर रोड, सिंधी कॉलोनी, लखेरवाड़ी, विश्व बैंक कॉलोनी, माधवनगर, ऋषिनगर, विश्व बैंक कॉलोनी, बसंत विहार, गीता भवन बड़नगर, असलावदा आदि क्षेत्रों से यहां पहंुचे।
संक्रमण से बचाव के लिए न किट न सैनिटाइजर
संदिग्ध शवों की अंत्येष्टि के लिए त्रिवेणी मोक्षधाम अधिकृत है। तीन दिन पहले तक यहां 6 कर्मचारी पदस्थ थे, जिनकी संख्या अब 12 कर दी हैं। लापरवाही यह है कि कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए यहां किट नहीं है। कुछ कर्मचारी किट में तो कुछ सामान्य कपड़ों में ही अंत्येष्टि कार्य में जुटे दिखाई दिए। कर्मचारियों ने बताया एक किट 7 दिन उपयोग में आती है। किट कम होने से संक्रमण का डर है। तीन दिन से निगम ने यहां सैनिटाइजर भी नहीं भेजा है।