- Ujjain Simhastha 2028: तैयार हो रहा है मेला क्षेत्र, 12 नए ब्रिज से आवागमन होगा आसान!
- भस्म आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में हुआ दिव्य श्रृंगार, मोगरे और गुलाब के सुगंधित पुष्प किए गए अर्पित!
- Mahakal Temple: अवैध वसूली के मामले में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, एक आरोपी निकला HIV पीड़ित; सालों से मंदिर में कर रहा था काम ...
- महाकाल मंदिर में बड़ा बदलाव! भस्म आरती में शामिल होना अब हुआ आसान, एक दिन पहले मिलेगा भस्म आरती का फॉर्म ...
- भस्म आरती: मंदिर के पट खोलते ही गूंज उठी 'जय श्री महाकाल' की गूंज, बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर भस्म अर्पित की गई!
पेट्रोल पंप पर डकैती के पहले 8 बदमाश गिरफ्तार
उज्जैन। बीती रात चिमनगंज थाना प्रभारी ने 16 पुलिसकर्मियों की टीम बनाकर ग्राम सुरासा स्थित स्कूल के पीछे मैदान में पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे 8 सशस्त्र बदमाशों को गिरफ्तार किया, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सुरासा स्थित शासकीय विद्यालय के पीछे मैदान में बैठकर कुछ बदमाश पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे हैं। इस पर टीआई अरविंद तोमर ने 16 पुलिसकर्मियों की टीम तैयार की और रात करीब 8 बजे मैदान की घेराबंदी की। यहां सशस्त्र बदमाश बैठकर एस्सार पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे।
पुलिस ने बदमाशों की योजना सुनी और ड्रैगन लाइट जलाते हुए बदमाशों को चारों तरफ से घेर लेने की सूचना देने के बाद सरेंडर करने को कहा। पुलिस द्वारा घेर लिये जाने की जानकारी लगते ही बदमाशों में अफरा तफरी मच गई और मौके का फायदा उठाकर एक बदमाश भाग निकला जबकि 8 बदमाशों को पुलिस ने हिरासत में लिया व थाने लाकर पूछताछ की।
पुलिस ने बताया कि पकड़ाये बदमाशों के नाम रामजीलाल गुजर पिता मंगल सिंह निवासी जुरहैला जिला मुरैना, दिनेश पिता जंदेल सिंह गुजर निवासी ग्राम पिपरखेड़ा मुरैना, रंजीत पिता हरिसिंह गुजर निवासी पचौखरा मुरैना, आशु पिता अंतरसिंह गुजर निवासी धुलवास कंचनपुर धोलपुर, अतेन्द्र पिता सियाराम गुजर निवासी नूराबाद मुरैना, शिवम पिता इंडल सिंह गुजर निवासी सुमात नगरा मुरैना, भूपेन्द्र पिता राजपाल सिंह गुजर निवासी सिविल लाइन मुरैना, राकेश पिता निर्भय सिंह पंवार निवासी चंद्रावतीगंज इंदौर हैं। पकड़ाये बदमाशों से पुलिस ने 2 पिस्टल, 4 राउण्ड, दो तलवार, 1 छुरा, 1 संतुर, 1 लोहे का पाइप बरामद किया।
8 बदमाश, 16 पुलिसकर्मी
मुखबिर की सूचना के बाद टीआई अरविंद तोमर ने थाने के उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक से लेकर कांस्टेबल सहित 16 पुलिसकर्मियों की टीम तैयार की। तीन अलग-अलग टीमों ने सुरासा स्कूल मैदान को अलग-अलग दिशाओं से घेरा और बदमाशों को सरेंडर करने को कहा।
पिस्टल के साथ पकड़ाया
इधर नानाखेड़ा पुलिस ने ट्रेजर बाजार के पीछे से दीपक पिता माणकचंद मरमट निवासी अन्नपूर्णा नगर को देशी पिस्टल लेकर घूमते हुए गिरफ्तार किया और आम्र्स एक्ट में कार्रवाई की।