- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
पोखर जैसा हुआ गंभीर डेम:केवल 5 दिन का पानी बचा, बारिश नहीं हुई तो दो दिन छोड़कर मिलेगा पानी
गंभीर में अब केवल 5 बार जलप्रदाय जितना का पानी बचा है। गुरुवार की स्थिति में डेम में केवल 144 एमसीएफटी पानी है। इसमें से 100 एमसीएफटी डेड स्टोरेज है यानी कीचड़ वाला पानी। जलप्रदाय में केवल 44 एमसीएफटी पानी का ही उपयोग हो सकता है। एक बार जलप्रदाय में औसत 9 एमसीएफटी पानी लगता है। यानी गंभीर से केवल 5 बार जलप्रदाय हो सकता है। ऐसे में एहतियातन शहर में दो दिन छोड़कर जलप्रदाय करने की जरूरत बताई जा रही है। शहर में एक दिन छोड़ कर जलप्रदाय किया जा रहा है। यदि बारिश नहीं होती है तो डेम से जलप्रदाय बंद हो सकता है।
क्योंकि यदि डेम से पानी नहीं भी लें तो वाष्पीकरण व सीपेज से रोज 5 एमसीएफटी पानी कम हो जाता है। पीएचई ने शिप्रा के गऊघाट स्टॉपडेम से जलप्रदाय के लिए पानी लेना शुरू कर दिया है। इधर शिप्रा में गऊघाट पर 15 फीट लेवल है। शिप्रा और गंभीर दोनों से पानी लेकर जल आपूर्ति करने की स्थिति में दो दिन छोड़ कर जलप्रदाय करना पड़ेगा। निगमायुक्त क्षितिज सिंघल का कहना है कि शहर में हर कीमत पर जलप्रदाय जारी रहेगा।
शिप्रा में पानी आने से थोड़ी राहत
पिछले दिनों हुई बारिश का पानी शिप्रा में आने से इसमें भरा गंदा पानी आगे बढ़ गया और अच्छा पानी भर गया। इसका उपयोग जलप्रदाय में किया जा सकता है। पीएचई ने पानी की गुणवत्ता की जांच के बाद शिप्रा से जलप्रदाय के लिए पानी लेने की शुरुआत कर दी है।
चैनल कटिंग कर ला रहे इंटकवेल पर पानी
डेम के इंटकवेल पर पानी कम हो गया है लेकिन नदी के अपस्ट्रीम में गड्ढों में पानी है। इस पानी को चैनल कटिंग कर इंटकवेल तक लाया जा रहा है। पर यह पानी बहुत कम है। इससे ज्यादा उम्मीद नहीं है।
पिछले साल के मुकाबले बहुत कम पानी
1 जुलाई को डेम में 194 एमसीएफटी पानी बचा था। जबकि पिछले साल इस समय डेम में 389 एमसीएफटी पानी था। पिछले साल के मुकाबले 195 एमसीएफटी पानी कम है।