प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, उज्जैन जिले में अभी तक 21 हजार से अधिक एलपीजी किट उपलब्ध कराये

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक बहुत ही महत्त्वाकांक्षी योजना है। उज्ज्वला योजना के अंतर्गत भारत सरकार एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध करा रही है। एलपीजी कनेक्शन केवल गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों से सम्बंधित महिलाओं को दिया जाएगा। योजना के अन्तर्गत उज्जैन जिले में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को लाभ उपलब्ध करवाया जा रहा है। अभी तक योजना के अन्तर्गत उज्जैन जिले में 21 हजार 592 हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा चुका है और यह प्रक्रिया निरन्तर जारी है।

जिले में योजना के तहत एक लाख 43 हजार 961 हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य तय किया गया है। खाद्य नियंत्रक आर.के.वाइकर ने बताया कि हितग्राहियों से फार्म जमा करने की प्रक्रिया निरन्तर जारी है और फीडिंग का कार्य सतत किया जा रहा है। कंपनी से क्लीयर होने के बाद सम्बन्धित पात्र हितग्राही को एलपीजी किट उपलब्ध कराये जाने का कार्य किया जा रहा है।

Leave a Comment