- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
- Simhastha 2028: उज्जैन की सड़कों का होगा मेकओवर, सेंट्रल मार्किंग का काम शुरू; जल्द शुरू होगी आवासों की मार्किंग
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- महाकाल के साथ अब मंगलनाथ मंदिर में भी उमड़ रहा भक्तों का दान, 2024 में 4.5 करोड़ का आंकड़ा पार!
जनसुनवाई में लगभग डेढ़ सौ आवेदनों के निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिये गये
मंगलवार को बृहस्पति भवन सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई। लगभग डेढ़ सौ आवेदनों के निराकरण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये। अपर कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी, अवधेश शर्मा तथा संयुक्त कलेक्टर अभिषेक दुबे ने आवेदनों पर विचार करते हुए सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश जारी किये।
जनसुनवाई में बीपीएल सूची में नाम सम्मिलित करवाने के लिये आये आवेदनों की जांच के लिये आवेदक से सम्बन्धित क्षेत्र के एसडीएम को निर्देश दिये गये। आवास के लिये आये आवेदन जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ द्वारा प्राप्त किये जाकर उनको निराकरण के लिये अग्रेषित किया गया। उज्जैन के मनोहरराव सांवरकर द्वारा आवेदन में बताया गया कि आजाद प्रिंटिंग प्रेस द्वारा उसको नौकरी से बाहर करते हुए वेतन नहीं दिया गया है। इस प्रकरण में श्रम विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
उज्जैन की फीरोजबी ने बीपीएल राशन कार्ड की मांग की, सामाजिक न्याय विभाग को आवश्यक जांच-पड़ताल एवं कार्यवाही के निर्देश दिये गये। ग्राम भावरी के राजेश ने शासकीय भूमि पर शौचालय निर्माण की अनुमति की मांग की। उनको अपनी निजी भूमि पर ही शौचालय निर्माण की समझाईश दी गई। उज्जैन के भूपेन्द्र सोनी ने बताया कि सिंहस्थ में उनके पांडाल को नुकसान पहुंचा, इसका मुआवजा नहीं मिला। एसडीएम उज्जैन को इस प्रकरण में जांच-पड़ताल कर कार्यवाही के निर्देश दिये गये।