- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
- Simhastha 2028: उज्जैन की सड़कों का होगा मेकओवर, सेंट्रल मार्किंग का काम शुरू; जल्द शुरू होगी आवासों की मार्किंग
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- महाकाल के साथ अब मंगलनाथ मंदिर में भी उमड़ रहा भक्तों का दान, 2024 में 4.5 करोड़ का आंकड़ा पार!
प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन 17 को:प्रधानमंत्री का जन्मदिन जन्मोत्सव की तरह मनाएगी भाजपा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन 17 सितम्बर को है। उज्जैन भाजपा ग्रामीण मोदी के जन्मदिन को 20 दिवसीय उत्सव के रूप में मनाएगी। भाजपा जिला उज्जैन ग्रामीण 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण अभियान चलाएगी। इस दौरान कार्यकर्ता सामाजिक, स्वच्छता अभियान, अन्न वितरण एवं गरीब कल्याण के कार्यक्रम बूथ स्तर पर आयोजित करेंगे। यह बात रविवार को लोकशक्ति कार्यालय पर भाजपा जिला उज्जैन ग्रामीण की बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी कांतदेवसिंह ने कहीं। इस दौरान कार्यक्रमों का कैलेंडर भी जारी किया गया। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा नई पीढ़ी एवं युवाओं को अधिक से अधिक पार्टी की विचारधारा से जोड़ें। ग्रामीण जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुण्डला ने कहा कि सेवा और समर्पण अभियान के अंतर्गत सभी कार्यक्रमों के प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। इन कार्यक्रमों को लेकर सभी 21 मण्डलों में 13 व 14 सितम्बर को बैठकें आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राजपालसिंह सिसौदिया, प्रदेश कार्यसमिती सदस्य डॉ. तेजबहादुरसिंह चौहान, सतीश मालवीय, शिवलाल बोड़ाना, जिला महामंत्री नाहरसिंह पंवार, जिला महामंत्री धर्मेश जायसवाल, जिला महामंत्री गणपत डाबी व मीडिय प्रभारी पंकज चौहान भी मौजूद थे।
17 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक होंगे ये कार्यक्रम – 17 सितम्बर – जिले के 71 मंदिरों में स्वच्छता अभियान। 71 मंदिरों में हनुमान चालीसा। और प्रत्येक बूथ पर सभी कार्यकर्ता 111 नागरिकों को वैक्सीन लगवाएंगे। 20 व 23 सितम्बर – प्रत्येक मण्डल में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर। 25 सितम्बर – प्रत्येक बूथ पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती मनाई जाएगी। 27 सितम्बर – युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 29- 30 सितम्बर – देश में आए बदलाव पर सम्मेलन, सेमिनार एवं स्थानीय स्तर के कार्यक्रम। 1 अक्टूबर – “नमो उपवन” प्रत्येक मण्डल में एक स्थान पर 71 पौधे लगाए जाएंगे जो “नमो उपवन” के तौर पर स्थापित होगा। 2 अक्टूबर- सभी मण्डलों में स्वच्छता अभियान। 4-5 अक्टूबर- बुद्धिजीवी व प्रबुध्द नागरिकों के साथ वर्चुअल कॉन्फ्रेंस। 4-5 अक्टूबर – कोविड-19 में अनाथ बच्चों का पंजीकरण कराएंगे ताकि पीएम केयर्स का लाभ मिले। 7 अक्टूबर – राशन बेग वितरण।