प्रशासन की नरमी, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी सुगम

लॉकडाउन 2.0 : पटरी पर लौट रहा जनजीवन
कोरोना संक्रमण की वजह से देश भर में लागू किया गया लॉकडाउन के पहले चरण का पालन कराने के लिये पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने दिन रात मेहनत की। परिणाम यह रहा कि शहर में कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या अत्यधिक तेजी से नहीं फैला, कुछ क्षेत्र कोरेंटाइन हुए और अनेक लोगों को आइसोलेट किया गया। लॉकडाउन 2.0 के दूसरे दिन शहर का जनजीवन सामान्य नजर आ रहा है, आमजनों में किसी भी बात को लेकर आपाधापी और जल्दबाजी देखने को नहीं मिली।
पुलिस प्रशासन द्वारा भी नरमी बरती जा रही है। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुगमता से होने के कारण लोग व्यवस्था बनाने में सहयोग कर रहे हैं।कलेक्टर द्वारा आमजनों को रुपयों की आवश्यकता के मद्देनजर सुबह 10.30 से दोपहर 4 बजे तक बैंक व कियोस्क सेंटर खोलने के निर्देश जारी किये हैं। इसी के चलते अब लोग निर्धारित समय में बैंक पहुंचकर रुपयों का लेनदेन कर सकते हैं, लेकिन प्रशासन के आदेश हैं कि यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जावे। भीड़ एकत्रित न हो। बैंकों ने लोगों के हाथ सेनेटराइज कराने की व्यवस्था भी की है।
किराना, आटा चक्की और सब्जी : निर्धारित समय में सब वस्तु उपलब्ध-
शहर की सभी छोटी बड़ी किराना दुकानों के साथ निर्धारित समय के लिये आटा चक्की खोली जा रही हैं जहां से होम डिलेवरी के माध्यम से लोगों को घर पहुंच राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाना है। हालांकि कुछ दुकानदार अपनी दुकानों से भी किराना सामग्री विक्रय कर रहे हैं। ऐसे स्थानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई नहीं की जा रही। लोगों को सुगमता से सब्जी व फल भी विक्रय हो रहे हैं। 21 दिनों से घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन करने वाले लोग अब आसानी से आवश्यक वस्तुएं खरीद रहे हैं।
पुलिस व प्रशासन : प्रमुख चौराहों पर चैकिंग और पूछताछ –
कोरोना संक्रमण के दो दर्जन से अधिक पाजिटिव मामले सामने आने के कारण शहर हॉट स्पाट की लिस्ट से हटा नहीं है, लेकिन दूसरी राहत भरी खबर यह भी है कि जिन 37 लोगों के कोरोना जांच सेम्पल भेजे गये थे वह सब नेगेटिव आये हैं। आवश्यक वस्तुओं के लिये घरों से बाहर निकलने वालों के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा रियायत अवश्य बरती जा रही है, लेकिन सभी प्रमुख चौराहों पर चैकिंग और वाहनों पर आवागमन करने वालों से पूछताछ भी जारी है। एक वाहन पर दो लोग बैठकर सड़कों पर निकलने वालों को घर भी लौटाया जा रहा है।
पुलिसकर्मियों को काड़ा पिलाया ताकि इम्यूनिटी बनी रहे-
शहर में तेज गर्मी पड़ रही है, धूप में खड़े रहकर लॉकडाउन का पालन कराना पुलिसकर्मियों के लिये परेशानी बन रहा है, गर्मी और पसीने के कारण प्यास भी अधिक लगती है, लेकिन पीने के लिये गर्म पानी दिया जा रहा है तो इम्यूनिटी बढ़ाने के लिये आयुर्वेदिक काढ़ा भी फील्ड में काम कर रहे पुलिस जवानों को पिलाया जा रहा है।
पुलिसकर्मियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिये स्वस्थ्य व्यक्ति की रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता भी बनी रहना आवश्यक है, गर्म मौसम के अनुसार ठण्डे पानी की जरूरत लगती है, लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये गुनगुना पानी पीना फायदेमंद बताया गया है। इसी के कारण सभी पुलिसकर्मियों को काढ़ा व गुनगुना पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।