- Ujjain Simhastha 2028: AI, ग्रीन कॉरिडोर और स्मार्ट कमांड सेंटर से आयोजन का सफल प्रबंधन होगा, श्रद्धालुओं का अनुभव बेहतर होगा
- सिंहस्थ 2028 की तैयारी में उज्जैन: कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक 15 मीटर चौड़ा होगा मार्ग, यातायात सुविधा में होगा सुधार!
- 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी: उज्जैन में जश्न का माहौल, ढोल की थाप और आतिशबाजी के साथ BJP कार्यकर्ताओं ने किया CM के फैसले का स्वागत
- उज्जैन में बेखौफ चोरों का कारनामा, घर से 3 मिनट में 2 लाख की बाइक चुराई; सीसीटीवी में कैद हुई चोरों की चतुराई
- भस्म आरती: बिलपत्र चंद्र से बाबा महाकाल का किया गया राजा स्वरूप श्रृंगार!
प्रेम प्रसंग में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
उज्जैन। प्रेम प्रसंग में गायत्री नगर में रहने वाले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी ने उसे फंदे पर लटके देखा और शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया साथ ही डायल 100 पर भी सूचना दी।
जितेन्द्र पिता माखनसिंह 38 वर्ष निवासी खजूरिया परमार अपनी पत्नी प्रतिभा और बच्चों के साथ गायत्री नगर स्थित मकान में रहता था। जितेन्द्र ने सुबह पत्नी को कहा कि पेट दर्द हो रहा है। वह बाजार से गोली लेकर घर लौटा और स्वयं को कमरे में बंद कर साड़ी से फांसी लगा ली। काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आने पर पत्नी प्रतिभा ने वेंटीलेशन से झांककर देखा तो जितेन्द्र फांसी पर लटका था।
प्रतिभा ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया साथ ही डायल 100 पर भी सूचना दी जिसके बाद चिमनगंज थाना पुलिस यहां पहुंची व शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिये अस्पताल भिजवाया। मृतक के भाई राजेश कुमावत ने बताया कि जितेन्द्र का इंदिरा नगर में रहने वाली किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था और पिछले 15 दिनों से लड़की फोन नहीं उठा रही थी। इसी कारण वह परेशान था। जितेन्द्र का विवाह करीब 12 वर्ष पहले हो चुका था और उसके दो बच्चे हैं जो अपने दादा व नाना के घर गये हुए हैं। घटना के समय जितेन्द्र, उसकी पत्नी प्रतिभा व बहू घर में थे।