- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
फर्जी बीपीएल राशनकार्ड बनाने में संभाग में उज्जैन दूसरे नंबर पर, जांच में 10917 फर्जी मिले, खारिज किए
उज्जैन :- देवास में सबसे ज्यादा फर्जी राशनकार्ड मिले, शाजापुर में 3881 और आगर-मालवा में 242 राशनकार्ड फर्जी मिले
बनवाने में लेते हैं रिस्क
पात्र नहीं होने के बावजूद बीपीएल कार्ड बनवाने में लोग इसलिए रिस्क लेते हैं क्योंकि इसके जरिए वे शासन की कई योजनाओं का लाभ उठाने के हकदार हो जाते हैं। नि:शुल्क इलाज, आवास, खाद्यान, विवाह, पेंशन आदि कई तरह के लाभ वे ले सकते हैं। इस तरह वे वास्तविक गरीब लोगों का हक छीनते हैं।
किस जिले में कितने अपात्र कार्डधारी चिह्नित
जिला अपात्र बीपीएल अन्य
देवास 13425 191
उज्जैन 10917 3245
रतलाम 5885 1547
नीमच 3602 1201
शाजापुर 3881 1966
मंदसौर 1921 1403
आगर 242 38
कुल 39873 9591
अभी तक की जांच में उज्जैन जिले के 10917 बीपीएल राशनकार्ड फर्जी मिले, जो संभाग में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा है। पहले नंबर पर देवास है। इन राशनकार्ड को खारिज कर दिया है।
संभाग में 39873 बीपीएल सहित 50 हजार अपात्र राशन कार्डधारियों को चिह्नित किया है। अपात्र कार्डों का यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। फिलहाल अफसरों ने इनमें से 11 हजार से अधिक कार्डों को पोर्टल पर विलोपित कराकर खाद्यान का आवंटन रुकवा दिया है। हालांकि एफआईआर किसी पर भी दर्ज नहीं करवाई हैं। 22 मई को संभागायुक्त एमबी ओझा ने खाद्य सुरक्षा तथा गरीब तबके के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिनस्थों को निर्देश दिए थे कि जिन लोगों ने पात्र व जरूरतमंदों का हक मारते हुए गलत तरीके से बीपीएल तथा प्राथमिकता परिवारों की सूची में नाम जुड़वा लिए हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। संभागायुक्त द्वारा दी समयावधि सोमवार को समाप्त हो गई। लिहाजा अब संभागीय कार्यालय द्वारा सभी जिलों में इस संबंध में की कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की जाने की तैयारी की जा रही है।
फर्जी कार्डों की सभी जिलों से तलब कर रहे जानकारी
* संभागायुक्त द्वारा दी गई समयावधि के सोमवार को सात दिन पूरे हो गए हैं। अब सभी जिलों से जानकारी तलब की जा रही है कि उन्होंने अपात्र कार्डधारियों के संबंध में क्या कार्रवाई की। – पवन जैन, उपायुक्त