फ्री हैंड के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन- माफियाओं से 475 करोड़ की संपत्ति मुक्त कराई

मुख्यमंत्री के फ्री हैंड मिलने के बाद महज 20 दिन में उज्जैन जोन में पुलिस ने माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाइयां की हैं। पुलिस के अनुसार जोन के सात जिलों उज्जैन, मंदसौर, देवास, शाजापुर, आगर, रतलाम और नीमच में माफियाओं से कुल 475 करोड़ रुपए की संपत्ति मुक्त कराई गई है। 24 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति (अवैध निर्माण आदि) नष्ट कराने के साथ अलग-अलग माफियाओं से जुड़ी करीब 25 करोड़ रुपए की संपत्तियां भी अटैच की गई हैं। सातों जिलों में कुल 378 माफियाओं पर कार्रवाई की गई है। इसमें सबसे ज्यादा भूमाफिया (130) शामिल हैं। 88 बदमाशों को जिलाबदर तथा 11 गुंडों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई।

उज्जैन आईजी राकेश गुप्ता ने मातहत पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निष्पक्षता के साथ नियमों का पालन करते हुए माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई पर फोकस करें। आईजी ने कहा है कि अफसर इस बात का भी ध्यान रखें कि मुहिम में कोई आम नागरिक प्रताड़ित न हो। बल्कि पुलिस उसकी मदद कर उसे माफियाओं से राहत दिलाए। माफियाओं से जुड़ी कार्रवाइयों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। सबसे अधिक कार्रवाई मंदसौर और नीमच जिले में ड्रग माफिया के खिलाफ हुई हैं।

 

119 माफियाओं पर कार्रवाई शेष

पुलिस के अनुसार उज्जैन जोन के सातों जिलों में चिन्हित किए गए 119 माफियाओं पर कार्रवाई की जाना बाकी है। इसमें 45 भू, 28 ड्रग और 29 शराब माफिया आदि शामिल हैं। गुंडे, ट्रांसपोर्ट माफियाओं पर भी पुलिस की पैनी नजर है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही शेष माफियाओं पर भी कार्रवाइयां की जाएंगीं।

475 करोड़ 59 लाख की संपत्ति माफियाओं से मुक्त कराई।

– 24 करोड़ 57 लाख, 44 हजार की अवैध संपत्ति नष्ट की गई।

– 24 करोड़ 69 लाख, 93 हजार 966 रुपए की संपत्ति एनडीपीएस एक्ट के तहत अटैच की गई।

– 88 बदमाशों को जोन से जिलाबदर किया गया।

– 11 बदमाशों पर रासुका के तहत कार्रवाई की गई।

– 378 माफियाओं (पूरे जोन में) पर पुलिस ने कसा शिकंजा।

– 130 भू, 47 ड्रग, 17 शराब, रेत आदि माफियाओं पर कार्रवाई।

134 माफियाओं पर कार्रवाई के साथ मंदसौर पुलिस अव्वल।

 

जोन में ये बड़ी कार्रवाइयां

– ड्रग माफिया मोहम्मद शफी खानपुर मंदसौर का नूरी कॉम्पलैक्स, बस स्टैंड पर स्थित करीब 250 करोड़ रुपए मूल्य की जमीन मुक्त कराई। पुलिस के अनुसार जमीन पशुपति नाथ ट्रस्ट की है। शफी पर एनडीपीएस व ओपियम के एक दर्जन प्रकरण दर्ज हैं।

– ड्रग माफिया मोहम्मद अय्यूब के 5,200 वर्गफीट पर बने बंगले तथा उसके पीछे स्थित एक बिल्डिंग को गिरा दिया गया, जिसकी अनुमानित कीमत 10 करोड़ है। अय्यूब पर 20 प्रकरण दर्ज हैं।

– इंदौर के चर्चित संदीप तेल हत्याकांड में इन दिनों जेल में बंद सुधाकरराव मराठा के घंटाघर मंदसौर स्थित मल्टी शॉपिंग कॉम्पलैक्स को तोड़ा गया। करीब 5 करोड़ रुपए के निर्माण का अनुमान।

– उज्जैन पुलिस ने भूमाफिया मुकेश भदाले, अनुराग उर्फ अन्नू रायकवार, रौनक गुर्जर, अनिल डागर के मकान संयुक्त कार्रवाई करते हुए ध्वस्त किए गए। अनिल बारोड़ ने शासकीय भूमि पर कब्जा कर मकान-प्लाट बेचे थे, जिस पर कार्यवाही करते हुए मकान तोड़ा गया। रामीनगर में भी बड़ी कार्रवाई की।

– देवास के महेंद्र उर्फ सत्या से 80 हजार वर्ग फीट भूमि को मुक्त कराकर राजेंद्र जैन की रिपोर्ट पर उसके खिलाफ धारा 447 आदि का प्रकरण भी दर्ज किया। सत्या पर 10 प्रकरण दर्ज हैं।

– रतलाम में शास्त्रीनगर के सुनील सूर्या ने लोकेंद्र टाकीज के सामने शासकीय जमीन पर गुमटियां रख दी और वह उससे किराया वसूलता था। जिलाबदर की कार्रवाई की गई। सूर्या के खिलाफ 16 प्रकरण दर्ज हैं।

(जानकारी पुलिस के अनुसार)

उज्जैन में पहले ही चल चुका ऑपरेशन ‘पवित्र’

उज्जैन में एसपी सचिन अतुलकर ने ऑपरेशन पवित्र अभियान के अंतर्गत दो साल में कई बदमाशों पर जिलाबदर, रासुका की कार्रवाई की है। इसके अलावा बदमाशों के एनकाउंटर भी हुए हैं। जिले के अधिकांश अपराधी या तो शहर छोड़ चुके हैं अथवा जेल में बंद हैं। ऑपरेशन पवित्र के बाद जिले में हत्या, चाकूबाजी जैसे अनेक बड़े अपराधों पर नियंत्रण है।

Leave a Comment