- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
- महाकाल मंदिर में गूंजा ‘जय श्री महाकाल’, भस्म आरती में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब; शेषनाग मुकुट और रजत मुण्ड माला में सजे बाबा महाकाल
- बसंत पंचमी पर वासंती रंग में रंगेगा महाकाल मंदिर, भस्म आरती से होगी शुरुआत; सांदीपनि आश्रम में भी होंगे विशेष धार्मिक आयोजन!
- वीरभद्र जी के कान में स्वस्ति वाचन के बाद ली गई आज्ञा, पंचामृत अभिषेक और भस्म अर्पण के साथ साकार रूप में भगवान ने दिए दर्शन
बड़ा उदासीन अखाड़े में 75 हजार की चोरी, पुलिस को नौकर पर शंका
उज्जैन | रामघाट स्थित पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में अज्ञात बदमाश ने यहां के महंत के कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी का ताला खोलकर 75 हजार रुपयों से भरा लिफाफा चोरी कर लिया। पुलिस ने शंका में एक पुराने नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में श्यामदासजी उदासीन महंत हैं और सारी व्यवस्थाएं वर्षों से देख रहे हैं। महंत श्यामदासजी सुबह 6.30 बजे नित्यकर्म से निवृत्त होकर अखाड़ा परिसर में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। उन्होंने अपने कमरे के मच्छरजाली वाले दरवाजे का ताला लगाया था। वॉकिंग के बाद महंत वापस कमरे पर पहुंचे तो पाया कि दरवाजे का नकूचा टेड़ा था, जबकि मच्छरजाली की जाली कटी हुई थी।
महंत श्यामदासजी ने गोदरेज की चाबी जमीन पर पड़ी देखी और जांच की तो उसमें रखा 75 हजार रुपयों का लिफाफा गायब था। जिसकी सूचना तुरंत महाकाल पुलिस को दी गई। पुलिस ने एक पुराने नौकर को शंका के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। महंत श्यामदासजी ने बताया कि अज्ञात बदमाश मच्छरजाली काटकर कमरे में घुसा और गोदरेज का ताला खोलकर रुपयों से भरा लिफाफा लेकर भागा है। संभवत: बदमाश को कमरे और चाबी की पूर्ण जानकारी थी।