- श्री महाकालेश्वर मंदिर में एंट्री का हाईटेक सिस्टम हुआ लागू, RFID बैंड बांधकर ही श्रद्धालुओं को भस्म आरती में मिलेगा प्रवेश
- कार्तिक पूर्णिमा आज: उज्जैन में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माँ क्षिप्रा में स्नान के साथ करते हैं सिद्धवट पर पिंडदान
- भस्म आरती: भांग, चन्दन और मोतियों से बने त्रिपुण्ड और त्रिनेत्र अर्पित करके किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- Ujjain: बैकुंठ चतुर्दशी आज, गोपाल मंदिर पर होगा अद्भुत हरि-हर मिलन; भगवान विष्णु को जगत का भार सौंपेंगे बाबा महाकाल
- भस्म आरती: रजत सर्प, चंद्र के साथ भांग और आभूषण से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार, श्रद्धालुओं ने लिया भगवान का आशीर्वाद
बड़ा उदासीन अखाड़े में 75 हजार की चोरी, पुलिस को नौकर पर शंका
उज्जैन | रामघाट स्थित पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में अज्ञात बदमाश ने यहां के महंत के कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी का ताला खोलकर 75 हजार रुपयों से भरा लिफाफा चोरी कर लिया। पुलिस ने शंका में एक पुराने नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।
पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन में श्यामदासजी उदासीन महंत हैं और सारी व्यवस्थाएं वर्षों से देख रहे हैं। महंत श्यामदासजी सुबह 6.30 बजे नित्यकर्म से निवृत्त होकर अखाड़ा परिसर में मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। उन्होंने अपने कमरे के मच्छरजाली वाले दरवाजे का ताला लगाया था। वॉकिंग के बाद महंत वापस कमरे पर पहुंचे तो पाया कि दरवाजे का नकूचा टेड़ा था, जबकि मच्छरजाली की जाली कटी हुई थी।
महंत श्यामदासजी ने गोदरेज की चाबी जमीन पर पड़ी देखी और जांच की तो उसमें रखा 75 हजार रुपयों का लिफाफा गायब था। जिसकी सूचना तुरंत महाकाल पुलिस को दी गई। पुलिस ने एक पुराने नौकर को शंका के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। महंत श्यामदासजी ने बताया कि अज्ञात बदमाश मच्छरजाली काटकर कमरे में घुसा और गोदरेज का ताला खोलकर रुपयों से भरा लिफाफा लेकर भागा है। संभवत: बदमाश को कमरे और चाबी की पूर्ण जानकारी थी।