- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
- भस्म आरती: बाबा महाकाल के दिव्य श्रृंगार और भस्म आरती के साथ गूंजा "जय श्री महाकाल"
- 25 दिसंबर को रिलीज़ से पहले 'बेबी जॉन' की टीम ने मांगा बाबा महाकाल का आशीर्वाद! उज्जैन में महाकाल मंदिर पहुंचे वरुण धवन और टीम, भस्म आरती में हुए शामिल
- भस्म आरती: मस्तक पर त्रिशूल, डमरू आभूषण और त्रिपुण्ड अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
बस-ट्रक भिड़ंत में 24 से अधिक लोग घायल, क्षमता से अधिक सवारियां सवार थीं
उज्जैन से करीब 20 किमी दूर बड़नगर रोड पर बस और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों गाड़ियों के ड्राइवर समेत बस में सवार करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार 32 सीटर बस में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई गईं थीं। हादसे की खबर मिलते ही आरटीओ संतोष मालवीय घटनास्थल पर पहुंच गए।
सोमवार सुबह मध्यप्रदेश के धार जिले के बदनावर से उज्जैन के लिए बीके यादव ट्रैवल्स की बस सवारियों को लेकर आर रही थी। उज्जैन के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के चंदूखेड़ी सोया प्लांट के पास बस पहुंची थी कि सामने से बदनावर की ओर जा रही ट्रक की उससे भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। एक्सीडेंट होते ही बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई।
एक्सीडेंट की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इसी बीच खबर मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में किसी के मरने की खबर नहीं है।
कुछ समझ नहीं आया, पलट कर देखा तो बस में सामने से ट्रक घुसी थी
बस क्लीनर चरन सिंह ने बताया कि वह कुछ समझ नहीं पाया। वह तो बस में सवारियों के टिकट बना रहा था। इसी बीच अचानक तेज आवाज हुई। पलट कर देखा तो बस का सामने का हिस्सा तोड़ते हुए एक ट्रक (एमपी 09 केडी 9791) घुस आई थी। गलती ट्रक ड्राइवर की बताई जा रही है, क्योंकि ट्रक बाएं तरफ से दाहिनी ओर आ गया था।
पिता का इलाज कराने आ रहे पिता-पुत्र घायल
बस-ट्रक भिड़ंत में बड़नगर के अमला गांव निवासी मांगीलाल अपने बेटे बाबूलाल के साथ उज्जैन इलाज कराने आ रहे थे। हादसे में मांगीलाल को चोट आई है। बाबूलाल को मामूली चोट लगी है। बाबूलाल ने बताया कि वह घर से मोटरसाइकिल से उज्जैन आ रहे थे। लेकिन पिता जी की उम्र ज्यादा होने के कारण बस से आने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि बस पूरी तरह से खचाखच भरी थी। एक्सीडेंट होते ही पिता जी का सिर सीट से टकराया। सिर से खून बहने लगा।
इंदौर के पवन काे सिर और बस ड्राइवर का हाथ फ्रैक्चर हो गया
एक्सीडेंट में बस ड्राइवर शाहरुख निवासी बदनावर का दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया है। उसके दोनों टांगों में भी चोट आई है। ट्रक ड्राइवर दिलीप पिता देवीलाल निवासी गणेशपुर को भी चोट आई। उसने बताया कि ट्रक खाली था। माल लादने के लिए बदनावर जा रहा था। उसने बताया कि बस की रफ्तार तेज थी। गलती बस चालक की थी। हादसे में बस में सवार इंदौर के लसूड़िया निवासी पवन पिता मिश्रीलाल के सिर में गहरा घाव हो गया। हालांिक हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
ये हैं घायल
ईश्वर पिता रामाजी निवासी तिलादिया, आलोक पिता फूल सिंह निवासी बालोदा, राहुल पिता गोविंद, कमल सिंह पिता राम सिंह निवासी अजड़ावदा, गोपाल पिता शिवाजी निवासी बालोदा, अमीना बी पति कायासुद्दीन शाह, सोनू, बाबूलाल पिता मंागीलाल निवासी अमला, मांगीलाल निवासी अमला, हमीदा बी पति लतीफ निवासी चिकली, शंकर पिता कालूजी निवासी सुराखेड़ी, रमेश पिता धन्ना जी निवासी बालोदा, कालूराम पिता धन्ना जी निवासी बालोदा, मधुजी पति धन्ना जी निवासी बालोदा, रतन पिता अमराजी निवासी सनवाड़ी धार, जालम पिता मधु जी निवासी बड़नगर, बालाराम पिता शिवाजी निवासी बालोदा, रोहित पिता देवीलाल निवासी खड़ोतिया, सलमान पिता लतीफ शाह निवासी चिकली, शाहरुख निवासी बदनावर और चरन सिंह निवासी कुलावदा।