- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
बहादुरगंज में बदमाशों ने लगाई बाइक में आग
उज्जैन। बहादुरगंज में आज तड़के अज्ञात बदमाशों ने एक बाइक में आग लगा दी। इसकी जानकारी लगने पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक बाइक भंगार में तब्दील हो चुकी थी।
बहादुरगंज निवासी कांग्रेस नेता नीरज सोलंकी के भाई जितेंद्र सोलंकी की बाइक रात में घर के बाहर खड़ी हुई थी। तड़के चार बजे के लगभग अज्ञात बदमाशों ने बाइक में आग लगा दी। इसकी जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना जितेंद्र सोलंकी और उनके परिवार को दी। इसी दौरान फायर ब्रिगेड कार्यालय पर फोन लगा दिया गया । इसके बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी।
ज्ञातव्य है कि बहादुरगंज निवासी गोपाल राठौर की बाइक में अज्ञात बदमाशों ने २० सितम्बर की रात आग लगा दी थी। जिसकी रिपोर्ट गोपाल राठौर द्वारा कोतवाली में दर्ज कराई गई । लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। बताया जाता है कि देर रात तक बहादुरगंज चौराहे पर असामाजिक तत्व सक्रिय रहते हैं।
आशंका है कि क्षेत्र के किसी बदमाश ने बाइक को आग लगाई है। जितेंद्र सोलंकी द्वारा इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की गई है। गोपाल राठौर ने बाइक में आग लगाने के बाद अपने घर के पास में सीसीटीवी कैमरा लगवा लिया है लेकिन जितेंद्र सोलंकी के घर के समीप सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है। दो माह के भीतर दो बाइको में आग लगाए जाने से क्षेत्र के लोगों में रोष बना हुआ है।