- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
बाबा महाकाल का प्रसाद पचास रुपये….
श्री महाकाल लोक के सामने फूल प्रसादी वाले माइक लगाकर बेच रहे हैं पैकेट
उज्जैन। बाबा महाकाल का प्रसाद पचास रुपये…..पचास रुपये…इस तरह माइक लगाकर चने-चिरौंजी का पैकेट फूल-प्रसादी की दुकान लगाने वाले बेच रहे हैं। महाकाल मंदिर दर्शन करने वाले इस प्रसादी के पैकेट को खरीद भी रहे हैं। जबकि मंदिर समिति द्वारा लड्डू प्रसादी के लिए 6 काउंटर लगाए गए हैं।
श्री महाकाल मंदिर में प्रवेश के लिए भक्त श्री महाकाल महालोक के मुख्य द्वार (त्रिवेणी संग्रहालय) और गणेश मंदिर के सामने से प्रवेश कर रहे हैं। महाकाल महालोक के सामने ही फूल प्रसादी की कई दुकानें और ठेले लगे हुए हैं। जहां ये लोग चने-चिरौंजी का पैकेट 50-50 रुपये में बेच रहे हैं। इसके लिए इन लोगों ने बकायदा माइक लगा लिया है। इससे आवाज लगाकर प्रसाद बेच रहे हैं।
बाहर से आने वाले श्रद्धालु ये प्रसाद खरीदकर मंदिर में जा रहे हैं। बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से ऐसा चल रहा है। अब तक मंदिर समिति ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है जबकि इस तरह प्रसाद बेचना नियमों के विपरीत हैं और कभी ऐसा देखा भी नहीं गया है। मंदिर समिति द्वारा लड्डू प्रसाद तैयार करवाया जाता है और भगवान को भोग लगाककर इसका विक्रय काउंटर के माध्यम से किया जाता है।