- फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंची, शिव जाप कर करीब आधे घंटे तक भगवान महाकाल की आराधना की।
- 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का समापन आज: एक सांस्कृतिक गौरव; उच्च शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार और मंत्री चैतन्य काश्यप होंगे शामिल, 10 कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित
- भस्म आरती: चंद्र के साथ त्रिशूल त्रिपुण्ड से राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, चारों ओर गूंजे जय श्री महाकाल के जयकारे
- भस्म आरती: राजा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, धारण की शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला
- भगवान महाकाल को दान में आई अनोखी भेंट! भक्त ने गुप्त दान में चढ़ाई अमेरिकी डॉलर की माला, तीन फीट लंबी माला में है 200 से अधिक अमेरिकन डॉलर के नोट
बाबा महाकाल का प्रसाद पचास रुपये….
श्री महाकाल लोक के सामने फूल प्रसादी वाले माइक लगाकर बेच रहे हैं पैकेट
उज्जैन। बाबा महाकाल का प्रसाद पचास रुपये…..पचास रुपये…इस तरह माइक लगाकर चने-चिरौंजी का पैकेट फूल-प्रसादी की दुकान लगाने वाले बेच रहे हैं। महाकाल मंदिर दर्शन करने वाले इस प्रसादी के पैकेट को खरीद भी रहे हैं। जबकि मंदिर समिति द्वारा लड्डू प्रसादी के लिए 6 काउंटर लगाए गए हैं।
श्री महाकाल मंदिर में प्रवेश के लिए भक्त श्री महाकाल महालोक के मुख्य द्वार (त्रिवेणी संग्रहालय) और गणेश मंदिर के सामने से प्रवेश कर रहे हैं। महाकाल महालोक के सामने ही फूल प्रसादी की कई दुकानें और ठेले लगे हुए हैं। जहां ये लोग चने-चिरौंजी का पैकेट 50-50 रुपये में बेच रहे हैं। इसके लिए इन लोगों ने बकायदा माइक लगा लिया है। इससे आवाज लगाकर प्रसाद बेच रहे हैं।
बाहर से आने वाले श्रद्धालु ये प्रसाद खरीदकर मंदिर में जा रहे हैं। बताया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से ऐसा चल रहा है। अब तक मंदिर समिति ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया है जबकि इस तरह प्रसाद बेचना नियमों के विपरीत हैं और कभी ऐसा देखा भी नहीं गया है। मंदिर समिति द्वारा लड्डू प्रसाद तैयार करवाया जाता है और भगवान को भोग लगाककर इसका विक्रय काउंटर के माध्यम से किया जाता है।