बालक को चॉकलेट दिलाकर अपहरण कर ले जा रहे वृद्ध को लोगों ने पकड़ा

उज्जैन:शास्त्री नगर में घर के बाहर खेल रहे 2 वर्षीय बालक को एक वृद्ध चाकलेट दिलाकर गोदी में उठाये जा रहा था। बालक के परिचित ने अनजान वृद्ध की गोद में उसे देखा तो परिजनों को सूचना दी। लोगों ने वृद्ध को रास्ते में रोका और पूछताछ की तो वह कहने लगा कि मैं बालक का पापा हूं। उसका झूठ पकड़ में आते ही भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई की व नीलगंगा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस द्वारा वृद्ध से थाने में पूछताछ की जा रही है।
हार्दिक जायसवाल निवासी शास्त्री नगर का 2 वर्षीय बालक पुनीत सुबह घर के बाहर खेल रहा था उसी दौरान एक वृद्ध यहां पहुंचा और उसने बालक को बातों में उलझा लिया। घर से कुछ दूर ले जाने के बाद वृद्ध ने पुनीत को चाकलेट दिलाई और गोद में उठाकर जाने लगा। इसी दौरान हार्दिक जायसवाल के मकान में किराये से रहने वाले युवक ने देखा कि अनजान वृद्ध पुनीत को गोद में उठाकर जा रहा है।

युवक ने हार्दिक को इसकी सूचना दी और आसपास के लोगों को बुलाकर वृद्ध को रोक लिया। इस दौरान हार्दिक भी यहां पहुंच गया और वृद्ध से पूछताछ की तो उसने पुनीत को अपना बेटा बताते हुए कहा कि मैं इसका पापा हूं। यह सुनते ही भीड़ ने वृद्ध की जमकर धुनाई कर दी और उसे नीलगंगा पुलिस के सुपुर्द किया।

सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज
पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया के अलग-अलग ग्रुप में बच्चा चोरी करने वाले गिरोह की जानकारी वायरल हो रही है। लोगों को अलर्ट किया जा रहा है कि शहरों में गिरोह के लोग बच्चों को झांसा देकर चोरी कर रहे हैं। इस मामले में एएसपी प्रमोद सोनकर ने कहा था कि शहर में इस प्रकार के किसी गिरोह के सक्रिय होने की सूचना नहीं है। शहरवासी सतर्क रहें लेकिन भयभीत न हों और आज सुबह बच्चा चोरी के प्रयास का मामला सामने आ गया।

नाम व पता कंफर्म कर रही पुलिस
नीलगंगा थाना प्रभारी संजय मंडलोई ने बताया कि लोगों द्वारा बच्चा चोरी के प्रयास में पकड़ा गया व्यक्ति अपना नाम पुरुषोत्तम पिता जयराम निवासी छत्तीसगढ़ बता रहा है। उसके गांव का पता भी अलग-अलग बता रहा है, जिसे कंफर्म करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही यह भी पूछताछ की जा रही है कि उसके गिरोह में कितने सदस्य हैं और बच्चा उठाकर ले जाने के पीछे मकसद क्या है।

Leave a Comment