बालक तीन बार घर से भागा

सेवाधाम जाना चाहता

पुलिस को तीन बार दर्ज करना पड़ा अपहरण केस

उज्जैन। भोपाल में रहने वाला 14 वर्षीय बालक पिछले छह माह में तीन बार घर से भागकर अलग-अलग शहरों में पहुंचा। पुलिस को तीन बार उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करना पड़ी। बीती रात बालक को महाकाल थाना एफआरवी में सवार पुलिसकर्मियों ने पकड़ा और उसके परिजनों को सूचना दी। साहिल पिता विजय उस्ताद 14 वर्ष निवासी भोपाल सबसे पहले घर से भागकर दिल्ली गया। परिजनों ने थाने में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।

दिल्ली पुलिस ने साहिल को लावारिस हालत में बरामद कर भोपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया। कुछ दिनों बाद साहिल फिर घर से भागा और झांसी पहुंच गया। परिजनों ने तलाश के बाद थाने में फिर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। झांसी पुलिस ने उसे पकड़कर परिजनों को सौंपा। शनिवार शाम महाकाल थाने की एफआरवी ने उसे फिर लावारिस हालत में घूमते पकड़ा और थाने लाकर परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि साहिल एक साल में 6 बार घर से भाग चुका है। उसे सेवाधाम आश्रम भी छोड़ा था लेकिन वहां से भी भाग निकला। तीन बार पुलिस ने उसे लावारिस पकड़कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया था और तीन बार उसके अपहरण का केस दर्ज हो चुका है।

Leave a Comment