- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
- महाकाल मंदिर में शनिवार तड़के खुले पट, भस्म आरती में साकार रूप में दिए बाबा ने दर्शन
- बसंत पंचमी पर सांदीपनि आश्रम में विद्यारंभ संस्कार, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षास्थली में गूंजे पहले अक्षर
- बसंत पंचमी पर महाकाल दरबार पीले रंग में सजा, आज से होली तक रोज अर्पित होगा गुलाल
बालगृह की छत कूदकर दो बालक भागे
उज्जैन:लालपुर स्थित शासकीय बालगृह से दो बालक छत कूदकर भाग गये। केयर टेकर को सुबह 4 बजे बच्चों की गिनती के दौरान इसकी जानकारी लगी। उन्होंने गहरी नींद में सो रहे होमगार्ड सैनिक, चौकीदार से पूछताछ की। पता नहीं चलने पर उनके घरों पर संपर्क किया और उसके बाद नागझिरी थाने जाकर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने बताया कि शिवा पिता काशीराम मूलरूप से बेटमा का रहने वाला था और कुछ वर्ष पूर्व वह तोलाराम निवासी मोहनपुरा बडऩगर रोड के पास रह रहा था। उसे घर से भागने पर 23 सितम्बर को बालगृह लाये थे, जबकि ओमप्रकाश पिता कनसिंह नावडे 14 वर्ष निवासी पानीगांव कांटाफोड़ कन्नौद को 23 मार्च 19 में बालगृह लाया गया था।
बालगृह में कुल 31 बच्चे रहते हैं। शिवा और ओमप्रकाश 29 सितम्बर की सुबह 4 बजे मनोज बैरागी केयर टेकर द्वारा की गई गिनती के दौरान कमरे में नहीं मिले। दोनों बालकों के घरों पर तलाश की गई, लेकिन सुराग हाथ नहीं लगा। इसके बाद नागझिरी थाने पहुंचकर शिवा व ओमप्रकाश के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। बालगृह अधिकारियों के मुताबिक दोनों बालक छत कूदकर भागे हैं।
बालगृह की हालत यह
लालपुर एकांत क्षेत्र में स्थित बालगृह से पूर्व में भी कई बार बालक खिड़की तोड़कर, दीवार तोड़कर भाग चुके हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बालगृह में लगे सीसीटीवी कैमरे कई महीनों से बंद पड़े हैं। छत की बाउंड्रीवॉल की ऊंचाई कम होने के कारण बालक उस पर आसानी से चढ़ जाते हैं। बालगृह के आसपास सुरक्षा के लिये बाउंड्रीवॉल भी नहीं है।
ये कर्मचारी थे रात में ड्यूटी पर
बालगृह के प्रभारी परीवीक्षा अधिकारी मेहताब सिंह परस्ते ने बताया कि 29 सितम्बर की रात बालगृह में होमगार्ड जवान कमल कुमार, सूरज यादव, चौकीदार राजेन्द्र नाथ और राकेश रायकवार की ड्यूटी थी। उक्त लोग संभवत: गहरी नींद में सोये होंगे, इसी कारण बालकों के भागने की भनक उन्हें नहीं लगी।