बेरिकेडिंग की और लग गया कोरोना कफ्र्यू

उज्जैन। कोरोना कफ्र्यू शनिवार शाम 7 से सोमवार सुबह 6 बजे तक लगू किया है जिसको लेकर पुलिस द्वारा प्रमुख चौराहों के किनारे रखे बेरिकेड्स बीच सड़क पर लगाकर अपना काम पूरा कर लिया। शहर में बिना रोकटोक लोगों का आवागमन जारी रहा।

संपूर्ण कफ्र्यू लागू होने के दौरान पुलिस ने शहर में आवागमन रोकने के लिये बेरिकेडिंग की थी। एक जून से कोरोना कफ्र्यू में प्रशासन द्वारा छूट दिये जाने का सिलसिला शुरू किया पूरा बाजार खोलने की अनुमति भी जारी कर दी गई। इस कारण पुलिस द्वारा सड़कों से बेरिकेड्स हटाकर साइड में रख दिये थे। शनिवार शाम 7 बजे से कोरोना कफ्र्यू लागू रहने के कारण यही बेरिकेड्स फिर सड़क पर रख दिए। लोगों को आने- जाने में रोकटोक नहीं की गई।

Leave a Comment