- तेज रफ्तार बस ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जबलपुर में मेला घूमकर लौटते वक्त हुई दुखद घटना
- धार्मिक शहरों में शराबबंदी! BJP की फायरब्रांड नेता उमा भारती ने CM यादव के फैसले का किया स्वागत, कहा - अभूतपूर्व निर्णय पर मोहन यादव जी का अभिनंदन।
- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
- उज्जैन में मुन्ना भाई MBBS की गैंग सक्रिय! 10वीं-12वीं प्री-बोर्ड के पेपर 2 घंटे पहले लीक, सोशल मीडिया पर हुए वायरल; शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल।
बेवजह घूमने वालों के हाथों पर पुलिस लगाएगी सील
उज्जैन – कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिये पुलिस प्रशासन द्वारा उठाये गये कदमों में शहर की सीमाओं को सील करते हुए लॉकडाउन की घोषणा की गई है लेकिन लोग प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं। अब पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके हाथों पर समाज का दुश्मन हूं, लॉकडाउन का उल्लंघन की सील लगाने की तैयारी कर चुकी है। आज भूतड़ी अमावस्या के नहान पर भी रोक लगाई है। अतिरिक्त पुलिस फोर्स रामघाट, त्रिवेणी घाट सहित कालियादेह महल स्थित 52 कुंड पर तैनात किया है। सुबह से कुछ लोग नहान के लिये यहां पहुंचे जिन्हें पुलिसकर्मियों ने लौटा दिया।
एएसपी रूपेश द्विवेदी ने बताया कि एनाउंसमेंट, हिदायत देने के बावजूद इनेक लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए बेवजह घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर घूम रहे हैं।
अनेक स्थानों पर लोग भीड़ लगाकर बातचीत कर रहे हैं, ऐसे लोगों को रोकने के लिये पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाये जा रहे हैं। शहर में भ्रमण करने वाली विभिन्न थानों की पेट्रोलिंग पार्टी को सील दी गई है जिनमें लिखा है समाज का दुश्मन हूं, लॉक डाउन का उल्लंघन यह सील बेवजह घूमने वालों के हाथों पर लगाई जायेगी।
रेलवे स्टेशन परिसर भी सील
रेलवे प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण के मद्देनजर सभी यात्री ट्रेनों को आगामी 31 मार्च तक पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। एक दिन पहले तक रेलवे स्टेशन तक लोगों का आवागमन बंद हो चुका था, जबकि सुबह से रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशन के प्रवेश द्वार पर बेरिकेडिंग कर किसी भी प्रकार के वाहन अथवा लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित कर दिया है। यहां पर सिर्फ रेलवे कर्मचारी, जीआरपी, आरपीएफ के जवान और सफाईकर्मी को ही प्रवेश की अनुमति है।
लॉकडाउन में बेसहारों का बने सहारा
सुबह 8.30 बजे अनिल डोडिया निवासी तात्याटोपे मार्ग एक्टिवा वाहन पर चाय से भरी केन और डिस्पोजल लेकर रेलवे स्टेशन के बाहर बेसहारों और भिक्षावृत्ति करने वालों को चाय वितरित करते नजर आये। अनिल डोडिया ने बताया कि वह चाय के अलावा दोपहर में खिचड़ी और रात को सब्जी-पूड़ी ऐसे लोगों में वितरित कर रहे हैं।
वहीं संस्था गुड हैबिट के दीपक कसेरा भी अपने वाहन पर चाय की केटली और डिस्पोजल लेकर सफाई, सुरक्षा जैसे कार्यों में लगे जनसेवकों को चाय बांट रहे थे। दीपक ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा चाय के अलावा ऐसे लोगों को खाद्य सामग्री भी वितरित की जा रही
बैंक खुले लेकिन नहीं हुआ लेन-देनशासन द्वारा शासकीय बैंकों को 2 बजे तक खोलने के निर्देश दिए गए है। जबकि प्रशासन द्वारा 25 मार्च तक बैंक बंद रखने की बात कही गई थी। सुबह बैंक खुलने पर व्यापारी पहुंच गए लेकिन बैंक में लेन-देन बंद रहा।
आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज की मौत
बीती रात नागौरी मोहल्ले के एक वृद्ध को गंभीर हालत में माधव नगर अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया था। उसे फेफड़ों में इन्फेक्शन था और पहले से तबियत खराब थी। वृद्ध ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हालांकि डॉक्टर का कहना है कि वृद्ध की मृत्यु अन्य कारणों से हुई है। उनके सेम्पल लेकर जांच के लिये भेजे गये हैं।