बैंकों में आज अघोषित अवकाश की स्थिति

उज्जैन। विधानसभा चुनाव में मतदान कल होगा लेकिन बैंकों में आज ही अवकाश की स्थिति बन गई। शहर में अधिकांश बैंकें आज अघोषित रूप से बंद हो गईं। हालांकि आज कोई शासकीय अवकाश तो नहीं था लेकिन अधिकांश बैंककर्मियों की मतदान कर्मियों के रूप में ड्यूटी होने पर कई बैंकों में अघोषित अवकाश जैसी स्थिति बन गई। इन परिस्थितियों में बैंक ग्राहकों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई बैंकों में तो बैंक बंद का बोर्ड भी लगा मिला, तो कुछ बैंकों में लेन-देन सहित सभी कार्य आज बुरी तरह प्रभावित हुए। बैंकों के इस अघोषित अवकाश की वजह से शहर के व्यवसाय पर भी खासा प्रभाव पड़ा। हालांकि दोपहर तक यहां के एटीएम ने अपनी भूमिका अदा की लेकिन शाम तक कई एटीएम के खाली होने की संभावना है। ग्राहकों की एटीएम पर भीड़ होने की वजह से कई जगह पर अव्यवस्था की भी स्थिति बन गई।