- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
बैंक खुले, मुरझाए चेहरे खिले
1000 और 500 के नोट बंद होने के बाद गुरुवार सुबह बैंक खुले तो शहरवासियों के मुरझाए चेहरे खिल उठे। कुछ निजी बैंक सुबह ८ बजे से ही खुल गए और कामकाज शुरू हो गया। सुबह बैंक खुलते ही शहरवासी बैंकों पर राशि जमा करने और 1000 और 500 के नोट एक्सचेंज करने पहुंचे।गुरुवार की सुबह लोगों के लिए राहतभरी रही। सुबह जब बैंक और डाकघर खुले तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। स्थिति यह रही कि बैंक और डाकघरों के खुलने से पहले ही शहरवासी पहुंच गए और देखते ही देखते लाइन लग गई। लोग घंटों लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। इसके पहले बुधवार को आपाधापी में शहरवासियों का दिन बीता। लोग 500 और 1000 के नोट लेकर घूमते रहे लेकिन उन्हें छोटे नोट नहीं मिल सके। इससे उन्हें कई तरह की परेशानियों से रूबरू होना पड़ा।
एक व्यक्ति को 4000 तक एक्सचेंज
केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक एक व्यक्ति को4000 रुपए तक के नोट ही एक्सचेंज किए गए। बैंकों में बकायदा इसके लिए सूचना चस्पा की गई। वहां उन्हें राशि एक्सचेंज करने से पहले फार्म दिया गया जिसे भरकर ग्राहकों ने राशि एक्सचेंज करवाई। पंजाब नेशनल बैंक की कंठाल शाखा में भी जबर्दस्त भीड़ रही लेकिन यहां करेंसी नहीं पहुंची थी।
इसलिए बैंक ने जितना कैश उपलब्ध था वह ग्राहकों को देना शुरू कर दिया। यहां राशि एक्सचेंज करवाने के लिए फार्म भी उपलब्ध थे। एक ग्राहक को एक ही फार्म दिया गया। बड़ी संख्या में ग्राहक फार्म लेते रहे। बुधवारिया स्थित एसबीआई बैंक में लोगों की जबर्दस्त भीड़ रही। आलम यह रहा कि लाइन अंदर से बाहर रोड तक आ गई। इसी तरह ग्रांड होटल परिसर स्थित यूको बैंक की शाखा में भी ग्राहकों की कतार बाहर तक आ गई।
टॉवर स्थित डाकघर में नहीं पहुंचे नोट
टॉवर स्थित पोस्ट ऑफिस सुबह ८ बजे खुल गया। इससे पहले ही यहां ग्राहकों की लंबी कतार लग गई लेकिन पोस्ट ऑफिस में करेंसी नहीं पहुंची थी। एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उन्हें डायरेक्ट नोट नहीं पहुंचते हैं।
पहले हेड ऑफिस आते हैं उसके बाद हमें भेजे जाते हैं। दोपहर तक नोट पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद ग्राहकों को राशि एक्सचेंज करना शुरू की जाएगी। सुबह करेंसी नहीं होने पर पोस्ट ऑफिस में अधिकारी-कर्मचारी बैठे रहे, जो ग्राहक राशि जमा करवाने के लिए पहुंचे उनकी राशि जमा की जाती रही।
वॉट्सएप पर अब उड़ाया मजाक तो कार्रवाई
१००० व ५०० के नोट बंद होने के बाद सोशल मीडिया पर भी जोक्स और फनी फोटो भेजने का सिलसिला शुरू हो गया। करेंसी के उड़ते मजाक के बाद सरकार ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को धारा १४४ लागू करने के आदेश दिए हैं। इसके तहत वॉट्सएप पर करेंसी के बारे में अर्नगल पोस्ट करने को प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब यदि किसी ने भी वॉट्सएप पर करेंसी के बारे में अर्नगल पोस्ट डाली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इससे बचने के लिए यूजर्स नोट के संबंध में किसी भी तरह की गलत पोस्ट ना भेजें।