- भस्म आरती: भगवान का अभिषेक कर सूखे मेवे, सिंदूर, आभूषण से किया गया दिव्य श्रृंगार!
- महाकाल मंदिर में अवैध दर्शन घोटाला: रितेश शर्मा न्यायिक हिरासत में, तीन नए नाम उजागर
- उज्जैन में सिंहस्थ-2028 की तैयारी: 3 सड़कों के चौड़ीकरण को मिली मंजूरी, 31.37 करोड़ रुपये होंगे खर्च
- भस्म आरती: मस्तक पर त्रिशूल, डमरू, और चंद्र अर्पित कर किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- नव वर्ष पर महाकाल मंदिर में भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, भगवान को अर्पित किए रजत अभिषेक पात्र और मुकुट
बैलगाड़ी पर बैठकर मतदाताओं को जागरूक करने निकले सीईओ, जनता से कहा- भूल न जाना मतदान जरूर करके आना
सार
मतदाता जागरूकता अभियान के उज्जैन जिले में अलग रूप दिखाई दे रहे हैं। कभी कलेक्टर-एसपी घोड़े पर बैठकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील कर रहे हैं तो कभी साइकिल पर बैठकर रैली के रूप में। खाचरोद क्षेत्र में सीईओ द्वारा बैलगाड़ी पर बैठकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।
विस्तार
उज्जैन जिले में इन दिनों 13 मई 2024 को होने वाले मतदान को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके लिए नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता शपथ के साथ ही विभिन्न तरीकों से मतदाताओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही यह बताया जा रहा है कि मतदान करना आखिर कितना आवश्यक है। इस जागरूकता अभियान के दौरान उज्जैन जिले में अलग-अलग रूप दिखाई दे रहे हैं, जिसमें कभी कलेक्टर-एसपी घोड़े पर बैठकर मतदाताओं से मतदान करने की अपील कर रहे हैं तो कभी साइकिल पर बैठकर रैली के रूप में। लेकिन इन सबके साथ ही खाचरोद क्षेत्र में सीईओ द्वारा बैलगाड़ी पर बैठकर मतदाताओ को जागरूक करने की खबर सुर्खियों में बनी हुई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी मृणाल मीणा के निर्देश के पालन में स्वीप अभियान ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जारी है। इसके क्रम में शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं को जागरूक करने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत खाचरोद ऑफिसर सिंह गुर्जर समस्त अमले के साथ बैलगाड़ी पर बैठकर निकले। लोगों को मतदान के लिए जागरूक करते नजर आए। उन्होंने बैलगाड़ी पर ग्रामीण अंदाज में 13 मई को शत प्रतिशत मतदान के लिए ग्राम पंचायत घिनोदा में मतदाताओं को जागरूक किया। एक-एक वोट का महत्व बताते हुए उन्होंने मतदान को अधिकार के साथ साथ कर्तव्य भी बताया।