- महाकाल की नगरी उज्जैन में RSS का ऐतिहासिक हिंदू सम्मेलन अभियान, 65 बस्तियों में एक साथ आयोजन का लक्ष्य
- महाकाल की नगरी में विदेशी पक्षियों का डेरा, उज्जैन के तालाबों में दर्ज हुईं 67 पक्षी प्रजातियाँ
- Ujjain Latest News: हिंदू सम्मेलन के संदेश को लेकर तीनबत्ती चौराहा पर हुआ सांस्कृतिक आयोजन, मंथन स्टूडियो और उज्जैन लाइव ने किए 2 गीत लॉन्च!
- इंडस्ट्रियलाइजेशन के मामले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रधानमंत्री मोदी के सच्चे अनुयाई: अमित शाह
- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
भस्मारती में आज भांग से सजे बाबा महाकाल, सोने-चांदी के आभूषणों के साथ मुंड माला धारण की
सार
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भस्म आरती के दौरान सुबह चार बजे मंदिर के पट खुलते ही पण्डे-पुजारी ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर पंचामृत और फलों के रस से किया। इसके बाद प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को नवीन मुकुट, मुंड माला धारण करवाई गई।
आज के श्रृंगार की विशेष बात यह रही कि आज आषाढ़ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि व मंगलवार के संयोग पर भस्म आरती में बाबा महाकाल का भांग से श्रृंगार कर सोने-चांदी के आभूषणों से बाबा महाकाल को सजाया गया, जिसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दिव्य दर्शनों का लाभ लिया, जिससे पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल की गूंज से गुंजायमान हो गया।
वाटर कूलर दान में दिए
श्री महाकालेश्वर मंदिर में पंजाब एंड सिंध बैंक की दौलतगंज शाखा द्वारा 2 नग वाटर कूलर दान में दिए गए, जिसे मंदिर प्रबंध समिति के समिति सदस्य राजेन्द्र शर्मा ‘गुरुजी’ व सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा बैंक प्रतिनिधि को रसीद प्रदान कर उनका सम्मान किया गया।