- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
भाजपा नेता की सफारी से दुर्घटना
एक अनोखी मामला माधव नगर थाने पहुंचा जिसमें पुलिस ने दुर्घटना के बाद भाजपा नेता का सफारी वाहन जब्त कर लिया, जबकि 24 घंटे बीतने के बाद फरियादी थाने नहीं पहुंच पाया। पुलिस को रिपोर्ट लिखाने वाले की तलाश थी।सोमवार दोपहर 1.30 बजे देवास रोड़ सर्किट हाउस के सामने भाजपा नेता व अध्यक्ष निर्माण समिति जनपद पंचायत उज्जैन की सफारी एमपी 13 सीए 1263 के चालक द्वारा वाहन में अचानक ब्रेक लगा देने के कारण पीछे टीवीएस मोपेड पर परिवार के साथ आ रहा व्यक्ति सफारी वाहन से टकराकर गंभीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जबकि माधव नगर पुलिस ने सूचना मिलने के बाद सफारी वाहन जब्त कर थाने में खड़ा कर लिया।
थाने पर मौजूद हेडकांस्टेबल हितेश से जब प्रकरण के संबंध में जानकारी चाही गई तो उसका कहना था कि दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन जब्त कर थाने में खड़ा कर लिया था, लेकिन किसी भी अस्पताल से घायल की सूचना अभी तक थाने को नहीं मिली है और न ही कोई व्यक्ति उक्त दुर्घटना की शिकायत करने आया है इस कारण अभी तक जांच शुरू नहीं हो पाई है।