भाजपा नेता की सफारी से दुर्घटना

एक अनोखी मामला माधव नगर थाने पहुंचा जिसमें पुलिस ने दुर्घटना के बाद भाजपा नेता का सफारी वाहन जब्त कर लिया, जबकि 24 घंटे बीतने के बाद फरियादी थाने नहीं पहुंच पाया। पुलिस को रिपोर्ट लिखाने वाले की तलाश थी।सोमवार दोपहर 1.30 बजे देवास रोड़ सर्किट हाउस के सामने भाजपा नेता व अध्यक्ष निर्माण समिति जनपद पंचायत उज्जैन की सफारी एमपी 13 सीए 1263 के चालक द्वारा वाहन में अचानक ब्रेक लगा देने के कारण पीछे टीवीएस मोपेड पर परिवार के साथ आ रहा व्यक्ति सफारी वाहन से टकराकर गंभीर घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जबकि माधव नगर पुलिस ने सूचना मिलने के बाद सफारी वाहन जब्त कर थाने में खड़ा कर लिया।

थाने पर मौजूद हेडकांस्टेबल हितेश से जब प्रकरण के संबंध में जानकारी चाही गई तो उसका कहना था कि दुर्घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन जब्त कर थाने में खड़ा कर लिया था, लेकिन किसी भी अस्पताल से घायल की सूचना अभी तक थाने को नहीं मिली है और न ही कोई व्यक्ति उक्त दुर्घटना की शिकायत करने आया है इस कारण अभी तक जांच शुरू नहीं हो पाई है।

Leave a Comment