- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
मंगलवार से महाकाल मंदिर में अवन्ति द्वार की शुरुआत:उज्जैन के रहवासियों को महाकाल मंदिर में आधार कार्ड दिखाकर प्रवेश मिलेगा
उज्जैन में रहने वाले भगवान महाकाल के भक्तों के लिए मंगलवार से नई सुविधा शुरू होने जा रही है। महाकाल मंदिर में अवन्ति द्वार के नाम से द्वार से उज्जैन में रहने वालो को मंदिर में प्रवेश मिल सकेगा।
11 तारीख मंगलवार को प्रातः 10:00 उज्जैन शहर के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बाबा महाकाल के दर्शन सुगमता पूर्वक हो सके इस हेतु अवन्ति द्वार का शुभारंभ महापौर मुकेश टटवाल के द्वारा किया जाएगा,जिसका नाम होगा अवंति द्वार होगा। महापौर मुकेश टटवाल ने बताया कि उज्जैन शहर के श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु महाकाल मंदिर का गेट नंबर 1 के माध्यम से बाबा महाकाल के दर्शन मिल सकेंगे। जिससे उन्हें ज्यादा बड़ी लाइनों में भी नहीं लगाना होगा। इसके लिए उज्जैन के श्रद्धालु अपना आधार कार्ड दिखाकर करवा सकेंगे। एक बार आधार कार्ड लाने पर भक्त का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा इसके बाद दोबारा दर्शन हेतु आधार कार्ड भी नहीं लाना पड़ेगा। उज्जैन शहर के श्रद्धालुओं को दर्शन सुगमता पूर्वक हो सके इस हेतु महापौर मुकेश टटवाल द्वारा महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में यह प्रस्ताव शहर के श्रद्धालुओं के हित में रखा गया था।