- नंदी हाल से गर्भगृह तक गूंजे मंत्र—महाकाल के अभिषेक, भस्मारती और श्रृंगार के पावन क्षणों को देखने उमड़े श्रद्धालु
- महाकाल की भस्म आरती में दिखी जुबिन नौटियाल की गहन भक्ति: तड़के 4 बजे किए दर्शन, इंडिया टूर से पहले लिया आशीर्वाद
- उज्जैन SP का तड़के औचक एक्शन: नीलगंगा थाने में हड़कंप, ड्यूटी से गायब मिले 14 पुलिसकर्मी—एक दिन का वेतन काटने के आदेश
- सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का संदेश, उज्जैन में निकला भव्य एकता मार्च
- सोयाबीन बेचकर पैसा जमा कराने आए थे… बैंक के अंदर ही हो गई लाखों की चोरी; दो महिलाओं ने शॉल की आड़ में की चोरी… मिनट भर में 1 लाख गायब!
मंडी में रखे प्याज उठाने का आज आखिरी दिन, कल से पैनल्टी, निरस्त होगी नीलामी
उज्जैन | कृषि मंडी में रखे प्याज उठाने का मंगलवार को आखिरी दिन है। बुधवार से संबंधित व्यापारियों पर 10 रुपए प्रति क्विंटल रोज पैनल्टी लगाई जाएगी। इसके बाद भी प्याज नहीं उठाए तो बोली निरस्त कर दोबारा नीलामी लगाई जा सकती है।
समर्थन मूल्य आठ रुपए किलो पर खरीदे प्याज अब भी मंडी में नीलामी शेड पर रखे हैं। खुली बोली में नीलामी के बावजूद संबंधित व्यापारी इसे उठाने में सुस्ती दिखा रहे हैं। खामियाजा किसानों और व्यापारियों को उठाना पड़ रहा है। अब तक इसे हटाने के लिए प्रशासन व मंडी प्रबंधन ने भी सख्त कदम नहीं उठाए हैं लेकिन अब सीधे कार्रवाई की जाएगी। मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला के अनुसार खुली बोली में भाग लेकर प्याज खरीदने वाले व्यापारियों को सभी प्याज उठाने के लिए मंगलवार का वक्त दिया है। इसके बाद एक क्विंटल पर 10 रुपए रोज पैनल्टी लगाई जाएगी। साथ ही संबंधित व्यापारियों की बोली निरस्त की जा सकती है। शेष रहे प्याज को उठाने के लिए दोबारा खुली बोली लगाई जाएगी। उनका कहना है मंडी के 11 नीलामी व हाइराइज शेड में से एक हाइराइज शेड व छह नीलामी शेड खाली हो गए हैं। पांच शेड पर 100 टन प्याज अभी भी रखे हैं।