- MP में बड़े IPS तबादले: उज्जैन जोन से हटे ADG उमेश जोगा, राकेश गुप्ता को सौंपी गई कमान
- स्वस्ति वाचन के साथ खुले सभा मंडप के रजत पट: जल-पंचामृत अभिषेक के बाद महा निर्वाणी अखाड़े ने चढ़ाई भस्म, गूंजा ‘जय श्री महाकाल’
- महाकाल के पट खुले, भस्म से हुआ दिव्य श्रृंगार: सभा मंडप में स्वस्ति वाचन के बाद घंटी बजाकर ली गई आज्ञा
- तराना में दो दिन हिंसा और तनाव के बाद हालात सामान्य: आगजनी, पथराव और तोड़फोड़ में बसें-कारें जलीं, 19 गिरफ्तार; पुलिस तैनाती जारी
- 77वें गणतंत्र दिवस के लिए उज्जैन तैयार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव फहराएंगे तिरंगा, कार्तिक मेला ग्राउंड में पहली बार होगा जिला स्तरीय आयोजन
मंडी में रखे प्याज उठाने का आज आखिरी दिन, कल से पैनल्टी, निरस्त होगी नीलामी
उज्जैन | कृषि मंडी में रखे प्याज उठाने का मंगलवार को आखिरी दिन है। बुधवार से संबंधित व्यापारियों पर 10 रुपए प्रति क्विंटल रोज पैनल्टी लगाई जाएगी। इसके बाद भी प्याज नहीं उठाए तो बोली निरस्त कर दोबारा नीलामी लगाई जा सकती है।
समर्थन मूल्य आठ रुपए किलो पर खरीदे प्याज अब भी मंडी में नीलामी शेड पर रखे हैं। खुली बोली में नीलामी के बावजूद संबंधित व्यापारी इसे उठाने में सुस्ती दिखा रहे हैं। खामियाजा किसानों और व्यापारियों को उठाना पड़ रहा है। अब तक इसे हटाने के लिए प्रशासन व मंडी प्रबंधन ने भी सख्त कदम नहीं उठाए हैं लेकिन अब सीधे कार्रवाई की जाएगी। मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला के अनुसार खुली बोली में भाग लेकर प्याज खरीदने वाले व्यापारियों को सभी प्याज उठाने के लिए मंगलवार का वक्त दिया है। इसके बाद एक क्विंटल पर 10 रुपए रोज पैनल्टी लगाई जाएगी। साथ ही संबंधित व्यापारियों की बोली निरस्त की जा सकती है। शेष रहे प्याज को उठाने के लिए दोबारा खुली बोली लगाई जाएगी। उनका कहना है मंडी के 11 नीलामी व हाइराइज शेड में से एक हाइराइज शेड व छह नीलामी शेड खाली हो गए हैं। पांच शेड पर 100 टन प्याज अभी भी रखे हैं।