मलमास शुरू, अब 16 जनवरी से होगी शादियां
सूर्य के धुन राशि में प्रवेश करने के साथ गुरुवार से मलमास लग जाएगा। अगले 30 दिन तक शादी-ब्याह एवं सभी शुभ कार्य बंद हो जाएंगे। शादी के मुहूर्त अब नए साल में 16 जनवरी से निकलेंगे।
इस सीजन में शादी के लिए 12 दिसंबर काे आखिरी मुहूर्त में खूब शादियां हुई। 15 दिसंबर से मकर संक्रांति पर्व 14 जनवरी तक मलमास रहेगा। सूर्य जब धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे तो शुभता आएगी। शुभ कार्य के मुहूर्त भी निकलने लगेंगे। फिर मार्च तक शादियां होंगी। होलिकाष्टक लगने के दौरान आठ दिन शादियां बंद रहेंगी।