महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के गुरुवार के दर्शन:हरिहर मिलन के बाद ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाई तुलसी माला

कल रात वैकुंठ चतुर्दशी पर हरिहर मिलन पूरा हुआ। गोपाल मंदिर से महाकालेश्वर के लिए आई तुलसी की माला महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाई गई। भस्मारती के दौरान ज्योतिर्लिंग पर तुलसी के पत्ते चढ़ाए गए।

हरि को सत्ता सौंपने के बाद माना जाता है कि महाकालेश्वर आज से हिमालय पर चले जाते हैं, इसलिए उनका हिमालय स्वरूप शृंगार किया गया।

रुद्राक्ष की मालाएं पहनाई गई। गुरुवार होने के कारण पीले रंग का वस्त्र पहनाया गया। गर्भगृह को फूलों से सजाया गया।

Leave a Comment