- Simhastha 2028 की तैयारी: उज्जैन में कालभैरव मंदिर के पास बनने वाली नई मल्टी लेवल पार्किंग, श्रद्धालुओं को मिलेगा आराम ...
- भस्म आरती: श्री महाकालेश्वर भगवान का भांग, चंदन और सिंदूर से किया गया दिव्य श्रृंगार!
- उज्जैन में मुन्ना भाई MBBS की गैंग सक्रिय! 10वीं-12वीं प्री-बोर्ड के पेपर 2 घंटे पहले लीक, सोशल मीडिया पर हुए वायरल; शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल।
- मदिरा प्रेमियों को बड़ा झटका! मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों पर जल्द लागू होगी शराबबंदी, CM यादव ने की घोषणा
- मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा का स्थापना दिवस आज, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दी बधाई...
महाकाल का कोटितीर्थ जल से होगा अभिषेक, नया RO सिस्टम लगाया
उज्जैन | ज्योतिर्लिंग महाकाल को अब पंडे-पुजारियों से लेकर आम श्रद्धालु सादे आरओ के पानी की जगह आरओ से शुद्ध किया कोटितीर्थ कुंड का पवित्र जल चढ़ा सकेंगे। दिल्ली के भक्त ने 7 लाख रुपए खर्च कर मंदिर में नया आरओ लगवा दिया है। शिवलिंग का क्षरण रोकने के लिए मंदिर समिति सुप्रीम कोर्ट में सुझाव देकर कुंड के पानी को साफ करने हेतु आरओ लगाने के लिए टेंडर निकालने वाली थी। मंदिर के पुजारी ने यजमान से यह दान में ही लगवाकर समस्या हल कर दी। इससे रोज 24 हजार लीटर अारओ से शुद्ध कुंड का जल मिलेगा। शिवलिंग क्षरण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई के दौरान पिछले दिनों कोर्ट के ही निर्देश पर मामले की जांच के लिए मंदिर आई जियोलॉजिकल सर्वे आॅफ इंडिया व पुरातत्व विभाग की टीम ने कोटितीर्थ कुंड के पानी को अशुद्ध बताकर शिवलिंग को नुकसान का अंदेशा जताया था। समिति ने सुप्रीम कोर्ट को दिए सुझाव में कहा था-जल्द ही मंदिर में आरओ लगाकर कुंड के पानी को साफ कर जल चढ़ाने की व्यवस्था करेंगे। समिति आरओ के लिए टेंडर निकलने की तैयारी में थी कि मंदिर के पुजारी आशीष गुरु ने दिल्ली में रहने वाले अपने यजमान विनोद व्यास से बात कर नया आरओ दान में लेकर ही लगवा दिया। दिल्ली से आए व्यास व उनकी टीम के संजय ने चर्चा में बताया उन्होंने मंदिर में पहले से लगे पीएचई और नगर निगम के 2 बंद पड़े फ़िल्टर प्लांट भी चालू करवा दिए। इसमें 5 से 7 लाख रुपए खर्च आया है। खास बात यह है कि यजमान ने भविष्य में भी प्लांट व आरओ संचालन में सहयोग की बात कही है।
समिति को 6.8 पीएच तक शुद्ध पानी चाहिए था लेकिन दान में आया नया आरओ 7.2 पीएच तक शुद्ध पानी सप्लाई करेगा। आज-कल में इसे चालू कर देंगे और बाबा को आरओ से शुद्ध किया कोटितीर्थ का जल चढ़ने लगेगा। नया आरओ एक घंटे में 1 हजार लीटर कुंड का शुद्ध पानी सप्लाई करेगा। इस तरह 24 घंटे में यह 24 हजार लीटर पानी दे सकेगा। पंडे-पुजारियों के अलावा आम लोग आरओ से शुद्ध कुंड का जल बाबा को चढ़ा सके, इसके लिए मंदिर में प्रवेश के दौरान एक जगह नल से जल लेने की व्यवस्था करेंगे। अभी पीने के लिए लगे आरओ के जल से अभिषेक हो रहा है। समिति ने 28 सितंबर को मंदिर में पेयजल हेतु लगे आरओ से जल लेकर अभिषेक की व्यवस्था की थी, जो वर्तमान में भी लागू है। यह आरओ भी दान में ही आया था। समिति के प्रशासक प्रदीप सोनी ने बताया दूसरा अारओ दान में आने के बाद अब इसे कोटितीर्थ कुंड की पाइप लाइन से जोड़कर 2 प्लांट में फिल्टर कर आरओ से शुद्ध पानी गर्भगृह के बाहर लगे नल में सप्लाई करेंगे। इससे मंदिर में श्रद्धालुओं के पीने व बाबा के अभिषेक हेतु दो अलग आरओ काम करेंगे।