महाकाल की भस्मारती में हरि हर मिलन

रविवार तड़के हुई महाकाल की भस्मारती में हरि हर मिलन हुआ। सुबह 4 बजे भस्मारती हुई। मंदिर परिसर स्थित साक्षी गोपालजी की प्रतिमा को पंडे-पुजारी नीचे लेकर आए। गर्भगृह में प्रतिमा रखकर भगवान महाकाल आैर श्रीकृष्ण का मिलन कराया गया। पुजारी संजय गुरु ने बताया परंपरानुसार वैकुंठ चतुर्दशी की रात गोपाल मंदिर में महाकाल का मिलन होने के बाद तड़के 4 बजे भस्मारती में भी हरि हर मिलन कराया जाता है।

Leave a Comment