- एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक, पहले भी संभाल चुके हैं जिम्मेदारी; शासन का आदेश आने तक देखेंगे कार्य ...
- भस्म आरती: महाकालेश्वर मंदिर में जयकारों के बीच हुई बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती, राजा स्वरूप में किया गया भगवान का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज कुंभ के लिए मुख्यमंत्री को मिला विशेष आमंत्रण! हरिद्वार से आए निरंजनी अखाड़ा प्रमुख ने मुख्यमंत्री यादव से की भेंट, उज्जैन में साधु-संतों के लिए भूमि आवंटन निर्णय को स्वामी कैलाशानंद ने बताया प्रशंसनीय
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग-चंदन और रजत मुकुट के साथ सजे बाबा महाकाल, भक्तों ने किए अद्भुत दर्शन
- महाकाल के दर पर पहुंचे बी प्राक, भस्म आरती में शामिल होकर लिया आशीर्वाद; करीब दो घंटे तक भगवान महाकाल की भक्ति में दिखे लीन, मंगलनाथ मंदिर में भी की पूजा
महाकाल को एक सप्ताह में मिला लाखों का दान
महाकाल मंदिर समिति को एक सप्ताह के भीतर लाखों रुपए दान में मिले हैं। 22 लाख रुपए गुप्त दान में और एक लाख नकद व एक लाख का चैक मिला है।
शुक्रवार को महाकाल मंदिर समिति द्वारा संचालित नि:शुल्क अन्न क्षेत्र में एक श्रद्धालु ने पांच लाख रुपए की खाद्य सामग्री दान दी है। महाकाल मंदिर समिति प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि शुक्रवार को अहमदाबाद के बजरंग दास सीताराम द्वारा नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में 5 लाख की खाद्य सामग्री दान दी। बजरंगदास ने सावन माह में भी 5 लाख की सामग्री दान में दी है। आज भी फोन पर चर्चा के बाद खाद्य सामग्री उज्जैन के व्यापारी के माध्यम से अन्नक्षेत्र पहुंचाई गई। इसके अतिरिक्त उज्जैन निवासी आलोक ऐरन एवं नितिन गर्ग ने भी दान में खाद्य सामग्री पहुंचाई। इससे पहले भी 22 लाख रुपए गुप्त दान के रूप में भेंट पेटी से प्राप्त हुए।
यह सामग्री दान में पहुंचाई –
बजरंग दास ने महाकाल मंदिर समिति से बात कर ये सामग्री अन्न क्षेत्र में 20 क्विंटल चावल, 10 क्विंटल तुवर दाल, 1 क्विंटल मूंग मोगर, 1 क्विंटल मूंग छिलका, 1 क्विंटल उडद छिलका, 2 क्विंटल रवा, 2 क्विंटल बेसन, 10 टीन शुद्ध घी, 25 किलो जीरा, 60 किलो मिर्च पाउडर, 60 किलो पीसा धनिया, 5 किलो कसूरी मेथी, 10 किलो राई, 30 किलो चाय पत्ती व ढाई क्विंटल वाशिंग पावडर पहुंचाए।
इससे पहले मिले दान में दो लाख रुपए
तीन दिन पहले महाकाल मंदिर समिति को दो श्रद्धालुओं ने दान में एक-एक लाख रुपए दिए हैं। महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए आए उत्तर प्रदेश के अजय श्रीवास्तव वैभव एसोसिएट्स ने 1 लाख रुपए का चेक दिया। वहीं नई दिल्ली की एक श्रद्धालु तारीजी गुप्ता ने 1 लाख रुपए नकद दान दिए। प्रशासक ने दानदाताओं का प्रसाद, दुपट्टा औढाकर महाकाल का चित्र भेंट कर सम्मान किया।