महाकाल को पंच धातु का मुकुट व नाग कुंडल अर्पित

उज्जैन | अहमदाबाद के दानदाता इंद्रविजयसिंह ने महाकालेश्वर को पंच धातु का मुकुट और 4 नग नागकुंडल (2 छोटे व 2 बडे़) अर्पित किए। इन पर चांदी का पानी चढ़ा है। पुजारी संजय शर्मा की प्रेरणा से यह दान किया। शाम 5 बजे पूजन के बाद मुकुट व कुंडल भगवान को अर्पित किए।

Leave a Comment