महाकाल मंदिर कर्मचारियों में फेरबदल होगा

उज्जैन:महाकालेश्वर मंदिर में आये दिन होने वाली अनियमितताओं के कारण हमेशा सुर्खियों में बना रहता है। इसी के चलते अब मंदिर प्रबंध समिति द्वारा कर्मचारियों के कार्य नये सिरे से बांटने और वर्षों से एक ही काम देख रहे कर्मचारियों को अन्यत्र विभाग में भेजने की तैयारी की जा रही है। श्रावण माह शुरू होने से बड़े फेरबदल की चर्चा मंदिर के गलियारों में चल रही है।
रुपये लेकर भस्मारती पास बनवाने, मंदिर में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से रुपए लेकर शीघ्र दर्शन कराने, मंदिर परिसर में ताबिज और अन्य सामग्री विक्रय की दुकानें चलाने जैसी अनियमितताओं के लगातार सुर्खियों में आने के बाद कलेक्टर द्वारा संज्ञान लेकर बीती रात महाकालेश्वर मंदिर में निरीक्षण किया।

यहां बैज न लगाने पर पुजारी को एक दिन के लिये प्रतिबंधित किया गया व दूसरे मंदिर में अनाधिकृत रूप से बैठे युवक के मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाई गई। हालांकि इस प्रकार की अनियमितताएं पूर्व में भी सामने आती रही हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने के कारण मंदिर की छवि धूमिल हो रही है। मंदिर समिति द्वारा अब समिति द्वारा रखे गये 340 कर्मचारियों के फेरबदल की तैयारी की जा रही है। बताया जाता है कि समिति के अनेक कर्मचारी ऐसे हैं जो एक ही विभाग में रहकर वर्षों से काम देख रहे हैं। हालांकि तीन माह पूर्व भी कर्मचारियों के कार्यों में प्रशासक द्वारा फेरबदल किया गया था बावजूद इसके अनियमितताएं नहीं रुकने के बाद अब नये सिरे से फेरबदल की तैयारी की जा रही है।

Leave a Comment