- महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए बड़ा कदम, हटाए गए 257 मकान; महाकाल लोक के लिए सवा दो हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण
- भस्म आरती: मस्तक पर भांग, चन्दन, रजत चंद्र और आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार!
- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
महाकाल मंदिर के फेसेलिटी सेंटर का मैनेजमेंट संभालेंगे 200 कर्मचारी
Ujjain News: महाकाल मंदिर में सिंहस्थ बाद नई भर्ती के लिए शुरू हो रही कवायद
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित विभिन्न इकाइयों में फेसेलिटी सेंटर-2 के मैनेजमेंट के लिए लगभग 200 कर्मचारियों की आवश्यकता होगी। सिंहस्थ 2016 के बाद नई भर्ती के लिए कवायद भी शुरू हो रही है। मंदिर समिति ने इसके लिए ई-टेंडर के माध्यम से आनलाइन दरें भी आमंत्रित की हैं।
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक चन्द्रशेखर जोशी ने बताया कि समिति में फेसेलिटी मैनेजमेंट के लिए टेंडर डॉक्यूमेंट क्रय करने व बीड प्रस्तुत करने के लिए ई-टेंडरिंग पोर्टल पर पूरा फॉर्मेट अपलोड कर दिया गया है। इस कार्य की अनुमानित लागत 6 करोड़ एवं अमानत राशि 30 लाख तथा टेंडर डॉक्यूमेंट की लागत 20 रुपए हजार है। निविदा प्रपत्र 15 जनवरी से 04 फरवरी तक क्रय किए जा सकेंगे तथा 22 जनवरी से 04 फरवरी तक निविदाएं प्रस्तुत की जा सकेंगी। ०5 फरवरी को दोपहर 1.30 बजे निविदाएं खोली जाएंगी।
ये मिलेंगी सुविधा
फेसेलिटी सेंटर-2 में दर्शनार्थियों को प्रतीक्षालय, सुविधाघर, जूता स्टैंड, कैंटीन, पीने के पानी की व्यवस्था, क्लॉक रूम आदि का निर्माण किया जाएगा। फेसेलिटी सेंटर-2 में भू-तल पर क्यू हॉल (जिकजेक) बनेंगे, जिसमें प्रथम हॉल लगभग 360 वर्ग मीटर व द्वितीय हॉल लगभग 640 वर्ग मीटर का रहेगा। दोनों हॉल को मिलाकर लगभग 3000 दर्शनार्थी यहां रुककर प्रतीक्षा कर सकेंगे। सेंटर में लगभग 6480 मोबाइल लॉकर, 4224 जूता स्टैंड के रैक, 2256 लॉकर क्लॉक रूम में सामान रखने हेतु, शौचालय, फूड कोर्ट, मातृ-शिशु शुधा केंद्र (बेबी फीडिंग सेंटर), रिसेप्शन, पीने के पानी की सुविधा के अतिरिक्त स्नानागृह लॉकर सहित आदि सुविधाएं रहेंगी।
मठ की जमीन समिति के नाम दर्ज
बता दें कि प्रशासक एसएस रावत को अनुभाग उज्जैन नगर के अनुविभागीय एवं भू-अर्जन अधिकारी द्वारा महाकाल मंदिर के पास महामृत्युंजय मठ की जमीन लेने के लिए अवार्ड पारित किया है। इस भूमि का अधिग्रहण कर मंदिर प्रबंध समिति के नाम दर्ज की जा चुकी है।