- भस्म आरती: मकर संक्रांति पर बाबा महाकाल का किया गया दिव्य श्रृंगार, तिल्ली के लड्डू से सजा महाकाल का भोग !
- मुख्यमंत्री मोहन यादव का उज्जैन दौरा,कपिला गौ-शाला में गौ-माता मंदिर सेवा स्थल का किया भूमि-पूजन; केंद्रीय जलशक्ति मंत्री श्री सी.आर. पाटिल भी थे मौजूद
- उज्जैन और विदिशा में जिला अध्यक्षों की घोषणा, उज्जैन BJP शहर अध्यक्ष बने संजय अग्रवाल; अगले 24 घंटे में और नाम होंगे जारी!
- भस्म आरती: भगवान महाकाल का दिव्य श्रृंगार कर चढ़ाई गई भस्म, उज्जैन में हर ओर गूंजे जय श्री महाकाल के नारे!
- HMPV से घबराने की कोई जरूरत नहीं! Ujjain मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी का बड़ा बयान, बोले- अफवाहों से बचें...
महाकाल मंदिर के सामने 24 मीटर रोड़ चौड़ा होगा:चार दिन में शुरू होगा काम,गली के अस्थायी अतिक्रमण हटाने के निर्देश
उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में चल रहे है विस्तारीकरण कार्य के तहत ही महाकाल मंंदिर के सामने की ओर भारत माता मंदिर से महाकाल मंदिर चौराहे तक 24 मीटर लंबी सड़क निर्माण का कार्य चार दिन में शुरू होगा। इस मार्ग निर्माण का भूमि पूजन भी होना है। कलेक्टर ने निरीक्षण कर यहां लगे अस्थायी अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में देशभर के श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विस्तारीकरण कार्य तेजी से चल रहे है। महाकाल मंदिर के विस्तारीकरण के फेस-2 के कार्य में मंदिर के सामने की ओर अधिगृहित किए गए 11 मकानों का मुआवजा भी दिया जा चुका है। यहां 24 मीटर लंबी सड़क बनाने का कार्य शुरू हो रहा है। संभव है कि 4 मई को भूमि पूजन के साथ ही कार्य की शुरूआत भी हो जाएगी। रविवार को कलेक्टर ने भारत माता मंदिर से चौराहे तक निरीक्षण किया। इस दौरान यहां लगी पूजन सामग्री की अस्थायी दूकानों को हटाने के निर्देश दिए है। गौरतलब है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासनिक कार्यालय की ओर जाने वाले मार्ग से महाकाल के पालकी द्वार तक के मार्ग में गली में लगी अस्थायी दुकानों के कारण जगह भी नहीं मिल पाती है।
4 मई को होगा भूमि पूजन
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि इस इस मार्ग पर 24 मीटर की रोड़ बनाया जाना है। इसके लिए एजेंसी भी तय हो चुकी है। 4 मई को भूमि पूजन होना है, इसके बाद से ही सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा। इसके लिए व्यवस्थाएं देखने आए थे। इस मार्ग की सरकारी जमीन एक्वायर हो चुकी है। पैसा दिया जा चुका है। इसलिए इन्हें यहां से अस्थाई अतिक्रमण हटाया जाएगा। मंदिर में बनने वाली टनल के कार्य को लेकर उन्होंने कहा कि हमें श्रावण मास को देखकर तैयारी करना है। उसके लिए टनल का काम जरूरी है, क्योंकि वह कंक्रीट का काम है। कम से कम 2 महीने का समय निर्माण के लिए लगेगा। सावन के पहले यह चीजें तैयार हो जाए। इसके लिए टनल का काम कल से शुरू हो जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि निर्माण कार्य के कारण दर्शन व्यवस्था में कुछ परिवर्तन होगा। श्रद्धालुओं से मेरा अनुरोध है कि फेस-2 का काम चल रहा है तो कई बार चेंज करने होते है। थोड़ी बहुत असुविधा होती है, यह हमारे संज्ञान में है। तब भी हम कोशिश करते है कि कम से कम असुविधा हो।