महाकाल मंदिर क्षेत्र के रहवासी कल जाएंगे भोपाल, रखेंगे अपना पक्ष

उज्जैन। स्मार्ट सिटी योजना अंतर्गत महाकाल मंदिर के सामने स्थित मकानों को हटाये जाने के संबंध में मकान मालिकों को नगर तथा ग्राम निवेश विभाग भोपाल द्वारा पत्र लिखकर आपत्ति और सुझाव मांगे गये हैं। कल उक्त क्षेत्र के रहवासी भोपाल पहुंचकर अपना पक्ष रखेंगे।
उज्जैन विकास योजना 2021 अंतर्गत स्मार्ट सिटी एबीडी योजना अंतर्गत महाकाल मंदिर के सामने निवास करने वाले करीब 600 रहवासियों को नगर तथा ग्राम निवेश विभाग भोपाल द्वारा 27 मई को पत्र जारी किये गये थे जिसमें उल्लेख था कि उज्जैन विकास योजना के अंतर्गत सूचना प्रकाशन के संबंध में यदि किसी को आपत्ति हो अथवा सुझाव हो तो 11 जून को भोपाल स्थित विभागीय कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रख सकते हैं। विभागीय पत्र मिलने से क्षेत्र के रहवासियों में आक्रोश है और पक्ष रखने के लिये भोपाल बुलाये जाने पर वह आपत्ति भी दर्ज करा चुके हैं। रहवासियों ने एकजुट होकर समिति भी बनाई है। बताया जाता है कल कुछ लोग भोपाल पहुंचकर अपनी बात रखेंगे।

उज्जैन में हो सुनवाई
महाकाल मंदिर क्षेत्र के ६०० लोगों को पत्र मिला है। इस संबंध में उनका कहना है कि पक्ष रखने के लिए इतने लोगों का भोपाल आवागमन काफी मुश्किल है। अधिकारियों को उज्जैन में ही सुनवाई करना चाहिए।

Leave a Comment