उज्जैन:घर से आ रही थी बदबू ,दरवाजा खोला तो उड़ गए लोगो के होश

उज्जैन:आनंद नगर के रहवासियों को यहां विजय सिंह यादव के मकान से बदबू आ रही थी। परेशान लोगों ने सुबह इसकी सूचना नानाखेड़ा पुलिस को दी। पुलिस ने यहां पहुंचकर एक युवक की सड़ी हुई लाश बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
पुलिस ने बताया आनंदनगर में विजयसिंह यादव के मकान में सुनील पिता गौरीशंकर रघुवंशी (38) निवासी होशंगाबाद रोड भोपाल किराये से रहता था। वह प्रायवेट कंपनी में काम करता था और शराब पीने का आदी था। पिछले तीन दिनों से सुनील के कमरे से बदबू आ रही थी जो सोमवार सुबह अत्यधिक तीव्र हो गई। इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने सुनील के कमरे का दरवाजा खोलकर देखा तो पलंग पर उसकी सड़ी हुई लाश पड़ी थी जिसे बरामद किया गया। मौके पर सुनील के मौसेरे भाई हेमंत रघुवंशी ने शव की शिनाख्त की और पुलिस को बताया कि सुनील शराब पीने का आदी था। उसका विवाह भी नहीं हुआ था। पुलिस ने भोपाल में रहने वाले उसके परिजनों को घटना की सूचना दी है।

Leave a Comment