ऐसे दरिंदे मरेंगे, तभी अपराध से डरेंगे

उज्जैन:पिछले दिनों भूखी माता मंदिर के आगे ईंट भट्टों के बीच झोपड़ी में रहने वाली 5 वर्षीय मासूम बालिका का घर से अपहरण के बाद दुष्कर्म और हत्या के बाद लाश को नदी में फेंकने जैसे जघन्य अपराध का दंश झेल रहे बालिका के परिजनों को ढांढस बंधाने प्रभारी मंत्री सज्जन वर्मा उनके घर पहुंचे।

बालिका के पिता व दादा को हरसंभव मदद का आश्वासन देने के साथ आरोपी को जल्द फांसी की सजा मिले इसके लिए एसपी सचिन अतुलकर को भी निर्देशित किया।सोमवार सुबह करीब 10.30 बजे प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का काफिला भूखी माता मंदिर के आगे लालपुल की ओर बने ईंट भट्टों पर पहुंचा और बालिका के परिजनों की झोपड़ी के सामने रुका।

प्रभारी मंत्री के साथ तराना विधायक, कलेक्टर शशांक मिश्र, एसपी सचिन अतुलकर, एएसपी नीरज पांडेय, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सहित अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। इससे पूर्व प्रभारी मंत्री इंदौर से सड़क मार्ग से आजाद नगर में सुनील सिंह के घर पहुंचे। सुनील सिंह के पुत्र आकाश की 25 मई को दशहरा मैदान स्थित नगर निगम के बगीचे में खेलते समय सीमेंट की कुर्सी के नीचे दबने से मौत हो गई थी। प्रभारी मंत्री ने यहां आकाश के पिता सहित अन्य परिजनों से चर्चा की। साथ ही दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया।

मंत्री को देखते ही पैरों में झुके दादा
प्रभारी मंत्री जैसे ही अपनी कार से उतरकर मजदूर की झोपड़ी की तरफ बढ़े तभी बालिका के दादा प्रभारी मंत्री की ओर बढ़े और उनके पैरों में झुक गए। प्रभारी मंत्री ने उन्हें उठाया और झोपड़ी के बाहर प्लास्टिक की बोरियों से बने बिछौने पर बैठ गए। मंत्री वर्मा की बगल में बालिका के पिता बैठे रहे जिससे उन्होंने घटनाक्रम की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री से बात करेंगे
अक्षरविश्व से चर्चा में प्रभारी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा बालिका की हत्या के आरोपी को पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों ने आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की बात कही है, पुलिस को इसके लिये निर्देशित किया है। नियम अनुसार बालिका के परिजनों को आर्थिक मदद दी जा रही है। इसके अतिरिक्त परिजनों ने मांग नहीं की है बावजूद इसके मुख्यमंत्री से चर्चा कर बालिका के परिजनों की हरसंभव मदद की जाएगी।

पुलिस की कार्रवाई उचित
बालिका के पिता और दादा से प्रभारी मंत्री ने अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी ली जिस पर बालिका के दादा ने कहा आरोपी को पुलिस पकड़ चुकी है और अब उसे फांसी की सजा मिलना चाहिये। इस पर मंत्री वर्मा द्वारा एसपी सचिन अतुलकर को निर्देश दिये कि सात दिन में आरोपी को फांसी की सजा हो जाये ऐसी कार्रवाई करें क्योंकि ऐसे अपराधी मानव जाति के लिये कलंक हैं। ऐसे दरिंदे मरेंगे तभी घृणित अपराध करने से डरेंगे।

आरोपी की झोपड़ी में ताला
बालिका के पिता ने बताया कि जिस दिन से आरोपी शिवा को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसके पिता को थाने में बैठाया तभी से उसकी मां, बहन और दो भाई झोपड़ी में ताला लगाकर कहीं चले गये हैं। बताया जाता है कि आरोपी का परिवार पहले जयसिंहपुरा में किराये के मकान में रहता था और करीब 6 माह पहले ही मृत बालिका की झोपड़ी से 100 मीटर दूर अपनी झोपड़ी बनाकर रहने लगा था। आरोपी का परिवार भी राजेन्द्र के ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था।

Leave a Comment