- महाकालेश्वर मंदिर में अब भक्तों को मिलेंगे HD दर्शन, SBI ने दान में दी 2 LED स्क्रीन
- उज्जैन में कला और संस्कृति को मिलेगा नया मंच, 1989.51 लाख रुपये में बनेगा प्रदेश का पहला 1000 सीट वाला ऑडिटोरियम!
- भस्म आरती: रजत के आभूषणों से किया गया बाबा महाकाल का दिव्य श्रृंगार!
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए न्योता देने महाकाल नगरी पहुंचे नेपाली बाबा, मायापति हनुमान मंदिर में विश्राम कर भक्तों से की चर्चा
- Simhastha 2028: घने कोहरे में उज्जैन कलेक्टर ने घाटों का किया निरीक्षण; त्रिवेणी घाट से नाव में बैठकर 29 किमी तक देखी स्थिति, दिए निर्देश
महाकाल मंदिर बनेगा काशी विश्वनाथ मंदिर का आईकॉन:वाराणसी के ज्योतिर्लिंग से आए दल ने महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओं को समझा
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन सहित अन्य व्यवस्थाओं में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए आईकॉन बनेगा। उत्तरप्रदेश से आए डेलिगेट ने बुधवार को महाकाल मंदिर में की जा रही व्यवस्थाओं को देखा। डेलीगेट के सदस्यों ने सम्पूर्ण मंदिर का निरीक्षण भी किया। शाम को सर्किट हाउस पर बैठक में विस्तार से व्यवस्थाओं को समझा।
बुधवार को उत्तरप्रदेश वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पदाधिकारियों ने उज्जैन पहुंचकर श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन कर मंदिर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। प्रशासक संदीप कुमार सोनी व समिति सदस्य राजेंद्र शर्मा ने डेलीगेट में शामिल श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी के अध्यक्ष प्रो. नागेंद्र पांडेय, संभागायुक्त कौशल राज शर्मा, काशी विश्वनाथ मंदिर मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा, ट्रस्टी प्रो. ब्रज भूषण ओझा, डिप्टी कलेक्टर शंभू शरण, जनसम्पर्क अधिकारी पीयूष तिवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति की ओर से उत्तरीय वस्त्र, प्रसाद भगवान का चित्र प्रदान कर सम्मान किया।
इस दौरान मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, निज सहायक प्रशांत त्रिपाठी मौजूद थे। डेलीगेट के सदस्यों ने नवनिर्मित श्री महाकाल महालोक का भ्रमण कर मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों को भी देखा। देर शाम को सभी सदस्यों ने मंदिर प्रशासन के अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक भी की है।
महाकाल मंदिर व्यवस्थाओं की जानकारी दी
महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के पदाधिकारियों श्री महाकाल महालोक स्थित कंट्रोल रूम में बैठक कर मंदिर की सभी व्यवस्थाओं भस्मार्ती दर्शन , शीघ्र दर्शन, सामान्य दर्शन व उज्जैनवासियों के लिए प्रारंभ हुए नए अवंतिका द्वार के संबंध में जानकरी दी। मंदिर की अनादिकाल से चली आ रही पूजा-पद्धति, उत्सव, परम्पराओं, प्राचीन परम्पराओं, प्रबन्धन, उपासना पद्धति संबंध में अवगत कराया। इसके अलावा मंदिर के विभिन्न प्रकल्पो में गौशाला, निशुल्क अन्नक्षेत्र, वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के सम्बन्ध में भी विस्तार से बताया।